अलवर. परिवहन विभाग का अलवर में सरकारी फिटनेस सेंटर बंद था. ऐसे में वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब अलवर शहर में फिटनेस सेंटर खुल चुके हैं. ऐसे में वाहन संचालकों को फिटनेस कराने के लिए चक्कर नहीं लगाने होंगे. साथी अब आधुनिक मशीनों से तय मापदंडों के अनुसार वाहनों की फिटनेस होती है. अलवर एनसीआर का हिस्सा है. अलवर में पहले आरटीओ कार्यालय में वाहनों की फिटनेस होती थी. ट्रक, बस, डम्फर, ट्रॉली सहित अन्य कमर्शियल वाहनों को प्रत्येक 2 साल में वाहन संचालक को फिटनेस करानी पड़ती है. उसके बाद ही उसको सड़क पर चलने का परमिट मिलता है.
वैसे तो अलवर में करीब 40 हजार कमर्शियल वाहन रजिस्टर्ड हैं, लेकिन अलवर एनसीआर का हिस्सा है. इसलिए 10 साल पुराने वाहन सड़क पर नहीं चल सकते हैं. अलवर में करीब 10 हजार वाहन सड़क पर चलने योग्य है. अभी तक वाहनों की फिटनेस आरटीओ ऑफिस कार्यालय में होती थी. लंबे समय से यह फिटनेस सेंटर बंद है. ऐसे में परिवहन विभाग की तरफ से अलवर शहर में 3 निजी फिटनेस सेंटर खोल दिए हैं. साथ ही एक सेंटर भिवाड़ी में भी खोला गया है. ऐसे में वाहन मालिक किसी भी जगह पर अपने वाहन का फिटनेस करा सकते हैं. सभी फिटनेस सेंटर परिवहन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार संचालित हो रहे हैं.
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिटनेस सेंटर पर गाड़ी का इंजन, वाहन का पेंट, पोलूशन, सड़क पर चलने की स्थिति सहित सभी चीजें और इंजन चैक होते हैं. यह पूरा काम मशीनों से होता है. पहले आरटीओ कार्यालय में सरकारी फिटनेस सेंटर था. उस पर वाहनों की जांच पड़ताल होती थी, लेकिन उसमें पर्याप्त मशीनें नहीं थी, जिसके चलते अधिकारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था. आए दिन वाहनों की फिटनेस पर सवाल उठते थे.
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार का बड़ा फैसला...पायलट, ओम माथुर सहित 150 लोगों की VIP सुरक्षा में नहीं होगी कटौती
अब वाहन चालक प्राइवेट फिटनेस सेंटर पर अपने वाहन की फिटनेस करा सकते हैं. एक फिटनेस सेंटर परिवहन कार्यालय और दो शहर में अन्य जगहों पर चल रहे हैं. इसके अलावा एक फिटनेस सेंटर भिवाड़ी में भी संचालित है. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि निजी फिटनेस सेंटर खोलने से वाहन चालकों को फायदा होगा. साथ ही परिवहन विभाग को भी राहत मिली है, क्योंकि फिटनेस के लिए पर्याप्त संसाधन होना आवश्यक है. संसाधनों की कमी के चलते कामकाज प्रभावित हो रहा था.