ETV Bharat / city

अलवर: टिड्डी दल के खतरे से किसान परेशान, कई जगह प्रशासन ने किया छिड़काव - locust's Threat in Alwar

देश के कई हिस्सों में टिड्डियों का खतरा मंडरा रहा है. अलवर में भी अब टिड्डी के दलों ने दस्तक दे दी है. जिसके बाद जिला प्रशासन टिड्डियों को लेकर चौकन्ना हो गया है. अलवर के थानागाजी क्षेत्र में टिड्डियों के आने की सूचना मिलने के बाद कृषि विभाग ने मौके पर पहुंच कर आस-पास के क्षेत्रों में दवाई का छिड़काव कराया. जिससे किसानों की फसलों को कोई नुकसान नहीं हो.

rajasthan news, अलवर की खबर
टिड्डी दल को लेकर प्रशासन ने करवाया दवाई का छिड़काव
author img

By

Published : May 31, 2020, 7:08 AM IST

अलवर. टिड्डी दल का खतरा अब अलवर पर भी मंडराने लगा है. अलवर के थानागाजी पर टिड्डी दल के आने की सूचना मिली है. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया. कृषि विभाग के अधिकारियों को थानागाजी में तैनात किया गया है. जिले में थानागाजी और अन्य जगहों पर दवाई का स्प्रे भी किया जा रहा है.

टिड्डी दल को लेकर प्रशासन ने करवाया दवाई का छिड़काव

टिड्डी से लगातार प्रदेश का किसान परेशान हैं. जनवरी माह से लगातार टिड्डियों का आतंक चल रहा है. कई जिलों में हालात ज्यादा खराब हैं. टिड्डियों का मुद्दा प्रदेश की विधानसभा में भी उठ चुका है. विधायक टिड्डी के मुद्दे को लेकर विधानसभा में पहुंच चुके हैं, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया है.

वहीं, बीते दिनों जयपुर में मुख्यमंत्री निवास के आस-पास के क्षेत्र में टिड्डी दल देखा गया. शुक्रवार को अलवर के थानागाजी क्षेत्र में टिड्डी दल के आने की सूचना मिली. जिसके बाद किसान डर गए. मामले की जानकारी प्रशासन और कृषि विभाग को दी गई. कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में दवाई और केमिकल डालकर आस-पास के क्षेत्र में छिड़काव किया गया. इसके अलावा जिले के अन्य हिस्सों में भी प्रशासन की तरफ से दवाई का छिड़काव करवाया जा रहा है.

पढ़ें- अलवर: पेयजल समस्या को लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं, रोड को किया जाम

कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन के पूरे इंतजाम है. टिड्डी से प्रदेश के किसानों को खासा नुकसान हो चुका है. कई जिलों में पूरी फसल चौपट हो चुकी है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. अलवर में किसान टिड्डी को लेकर खासे डरे हुए हैं.

अलवर. टिड्डी दल का खतरा अब अलवर पर भी मंडराने लगा है. अलवर के थानागाजी पर टिड्डी दल के आने की सूचना मिली है. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया. कृषि विभाग के अधिकारियों को थानागाजी में तैनात किया गया है. जिले में थानागाजी और अन्य जगहों पर दवाई का स्प्रे भी किया जा रहा है.

टिड्डी दल को लेकर प्रशासन ने करवाया दवाई का छिड़काव

टिड्डी से लगातार प्रदेश का किसान परेशान हैं. जनवरी माह से लगातार टिड्डियों का आतंक चल रहा है. कई जिलों में हालात ज्यादा खराब हैं. टिड्डियों का मुद्दा प्रदेश की विधानसभा में भी उठ चुका है. विधायक टिड्डी के मुद्दे को लेकर विधानसभा में पहुंच चुके हैं, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया है.

वहीं, बीते दिनों जयपुर में मुख्यमंत्री निवास के आस-पास के क्षेत्र में टिड्डी दल देखा गया. शुक्रवार को अलवर के थानागाजी क्षेत्र में टिड्डी दल के आने की सूचना मिली. जिसके बाद किसान डर गए. मामले की जानकारी प्रशासन और कृषि विभाग को दी गई. कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में दवाई और केमिकल डालकर आस-पास के क्षेत्र में छिड़काव किया गया. इसके अलावा जिले के अन्य हिस्सों में भी प्रशासन की तरफ से दवाई का छिड़काव करवाया जा रहा है.

पढ़ें- अलवर: पेयजल समस्या को लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं, रोड को किया जाम

कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन के पूरे इंतजाम है. टिड्डी से प्रदेश के किसानों को खासा नुकसान हो चुका है. कई जिलों में पूरी फसल चौपट हो चुकी है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. अलवर में किसान टिड्डी को लेकर खासे डरे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.