अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक में गुरुवार देर रात चोरों ने बैंक के मुख्य चैनल गेट का ताला तोड़कर बैंक में चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि, चोरों का यह प्रयास असफल रहा. चोर बैंक का मुख्य चैनल गेट पर लगे तालों को काटकर अंदर दाखिल हुए थे. अज्ञात चोरों ने बैंक के अंदर स्ट्रांग रूम के गेट को काटने का प्रयास किया, लेकिन चोर स्ट्रांग रूम के गेट को नहीं काट पाए, जिससे बैंक में रखा लाखों रुपए सुरक्षित बच गया.
घटना की जानकारी तब लगी जब सुबह बैंक खुलने पर कर्मचारी वहां पहुंचे. शुक्रवार सुबह बैंक कर्मचारियों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. घटना की सूचना पाकर शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह बैंक के कर्मचारियों ने थाने में आकर सूचना दी कि पंजाब नेशनल बैंक में अज्ञात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया है.
यह भी पढ़ें- दुष्कर्मी 'जीवाणु' को फांसी से इनकार...अब बाकी जिंदगी रहेगा जेल में
इस सूचना पर आकर देखा तो बैंक के मुख्य चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर स्ट्रांग रूम के गेट को भी चोरों ने तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन चोर चोरी करने में असफल रहे. फिलहाल बैंक में कैश सुरक्षित है. पुलिस का कहना है कि बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर की तलाश की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया जा रहा है. मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर जांच करवाई जा रही है.