ETV Bharat / city

अलवर: शहर की सरकारी यशवंत स्कूल को चोरों ने बनाया निशाना

अलवर में शुक्रवार देर रात को चोरों ने दो सरकारी स्कूलों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोर स्कूल की बिजली लाइनों को उखाड़कर उसमें से तांबा निकाल कर ले गए. जिसके बाद इस घटना की सूचना प्रधानाचार्य को दी गई. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान न्यजू, alwar news
चोरों ने स्कूल में की चोरी
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 8:39 PM IST

अलवर. शहर के दो बड़े सरकारी स्कूलों में गुरुवार की रात को चोरों ने बिजली की लाइनें उखाड़कर वायर को जलाकर उसमें से तांबा निकाल कर ले गए. इतना ही नहीं स्कूल परिसर में लगी बिजली फिटिंग और बिजली के बोर्ड को भी चोरों ने उखाड़ दिया और स्कूल परिसर से बाहर ग्राउंड में पटक दिया. जिसके बाद सूचना पर पहुंचे विद्यालय प्रशासन ने चोरी की सूचना पुलिस को दी.

चोरों ने स्कूल में की चोरी

पुलिस के अनुसार चोरों ने बिजली के वायर को जलाकर उसका तांबा निकाल लिया. चोरी के इस पूरे घटनाक्रम में चोरों ने कोई अन्य सामान चोरी नहीं किया. केवल बिजली की लाइन को ही उखाड़ा है. स्कूल में रखा अन्य सामान और दस्तावेज सभी सुरक्षित मिले.

ये दोनों स्कूल आस-पास ही स्थित हैं और करीब 10 बीघा जमीन पर बने हुए हैं. शहर के इन सबसे पुराने स्कूलों में सहायक कर्मचारी और कोई गार्ड भी नहीं लगा हुआ है. यहां तक कि स्कूल में जगह-जगह सीसीटीवी की सूचना भी लिखी है कि आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में हैं, लेकिन कैमरे लगे हुए ही नहीं है.

राजस्थान न्यजू, alwar news
स्कूल के कमरों के ताले तोड़ की चोरी

बता दें कि इस घटना का पता पहले यशवंत स्कूल के प्राचार्य को चला. प्राचार्य को चोरी की सूचना सुबह घूमने वाले व्यक्ति ने दी. जिसके बाद यशवंत स्कूल के प्राचार्य ने ये सूचना प्रताप स्कूल के प्राचार्य को दी और तुरंत दोनों वहां पहुंचे और स्थिति देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस वहां पहुंची और घटना का निरीक्षण किया.

पढ़ें- अलवर: बहरोड़ में Gum से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला

पुलिस ने बताया कि दोनों प्रधानाध्यापकों का कहना है कि रात को यहां नशा करने वाले असामाजिक तत्व आकर नशा करते हैं और सारी रात असामाजिक तत्वों का यहां जमावड़ा लगा रहता है. इन्हीं नसा करने वालों ने पैसे के लिए बिजली के सारे तार काट लिए और उनको जलाकर उनका तांबा निकाल कर ले गए. इन चोरों ने और कोई सामान चोरी नहीं किया, केवल बिजली की लाइन ही उखाड़ी है और उसे जलाकर तांबा निकाल कर ले गए. स्कूल के सामान और दस्तावेज सभी सुरक्षित मिले. इससे ऐसा लगता है कि चोर बिजली के बारे में जानकारी रखते हैं और उन्हीं ने यह तार उखाड़ने की बड़ी हरकत को अंजाम दिया है.

चोरों ने प्रताप स्कूल के सारे कमरों के तारों को काट लिया. जबकि यशवंत के प्राचार्य कक्ष सहित करीब 5 कमरों के तार उखाड़ कर जला दिए और तांबा निकाल कर ले गए. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच कर रही है.

अलवर. शहर के दो बड़े सरकारी स्कूलों में गुरुवार की रात को चोरों ने बिजली की लाइनें उखाड़कर वायर को जलाकर उसमें से तांबा निकाल कर ले गए. इतना ही नहीं स्कूल परिसर में लगी बिजली फिटिंग और बिजली के बोर्ड को भी चोरों ने उखाड़ दिया और स्कूल परिसर से बाहर ग्राउंड में पटक दिया. जिसके बाद सूचना पर पहुंचे विद्यालय प्रशासन ने चोरी की सूचना पुलिस को दी.

चोरों ने स्कूल में की चोरी

पुलिस के अनुसार चोरों ने बिजली के वायर को जलाकर उसका तांबा निकाल लिया. चोरी के इस पूरे घटनाक्रम में चोरों ने कोई अन्य सामान चोरी नहीं किया. केवल बिजली की लाइन को ही उखाड़ा है. स्कूल में रखा अन्य सामान और दस्तावेज सभी सुरक्षित मिले.

ये दोनों स्कूल आस-पास ही स्थित हैं और करीब 10 बीघा जमीन पर बने हुए हैं. शहर के इन सबसे पुराने स्कूलों में सहायक कर्मचारी और कोई गार्ड भी नहीं लगा हुआ है. यहां तक कि स्कूल में जगह-जगह सीसीटीवी की सूचना भी लिखी है कि आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में हैं, लेकिन कैमरे लगे हुए ही नहीं है.

राजस्थान न्यजू, alwar news
स्कूल के कमरों के ताले तोड़ की चोरी

बता दें कि इस घटना का पता पहले यशवंत स्कूल के प्राचार्य को चला. प्राचार्य को चोरी की सूचना सुबह घूमने वाले व्यक्ति ने दी. जिसके बाद यशवंत स्कूल के प्राचार्य ने ये सूचना प्रताप स्कूल के प्राचार्य को दी और तुरंत दोनों वहां पहुंचे और स्थिति देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस वहां पहुंची और घटना का निरीक्षण किया.

पढ़ें- अलवर: बहरोड़ में Gum से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला

पुलिस ने बताया कि दोनों प्रधानाध्यापकों का कहना है कि रात को यहां नशा करने वाले असामाजिक तत्व आकर नशा करते हैं और सारी रात असामाजिक तत्वों का यहां जमावड़ा लगा रहता है. इन्हीं नसा करने वालों ने पैसे के लिए बिजली के सारे तार काट लिए और उनको जलाकर उनका तांबा निकाल कर ले गए. इन चोरों ने और कोई सामान चोरी नहीं किया, केवल बिजली की लाइन ही उखाड़ी है और उसे जलाकर तांबा निकाल कर ले गए. स्कूल के सामान और दस्तावेज सभी सुरक्षित मिले. इससे ऐसा लगता है कि चोर बिजली के बारे में जानकारी रखते हैं और उन्हीं ने यह तार उखाड़ने की बड़ी हरकत को अंजाम दिया है.

चोरों ने प्रताप स्कूल के सारे कमरों के तारों को काट लिया. जबकि यशवंत के प्राचार्य कक्ष सहित करीब 5 कमरों के तार उखाड़ कर जला दिए और तांबा निकाल कर ले गए. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.