भिवाड़ी. में गत रात जिले के नवसृजित पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मात्र 10 कदम की दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी उस समय मिली जब घर की मालकिन घर के बाहर अपनी दुकान में पहुंची. घर की हालत देकर उसेक होश उड़ गए.
घर के लोगों का आरोप है कि गत रात हुई चोरी में चोर घर में रखी हुई करीब 1 किलो चांदी 4 तोला सोना और करीब 20 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए. लोगों में घटना के बाद रोष व्याप्त है. सबसे अधिक नाराजगी इसलिए है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने ही लोग और उनका सामान अगर सुरक्षित नहीं है तो फिर किसी क्षेत्र में सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जाए.
पढ़ें: बांसवाड़ा में बारिश का सितम जारी, खोलने पड़े माही बांध के 16 गेट
घटना की सूचना पर यूआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए जांच शुरू की है. गौरतलब है कि भिवाड़ी में आए दिन चोरी, लूट, मोबाइल चोरी, चेन स्नैचिंग और बाइक चोरी जैसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
दरअसल, ऐसी घटनाओं के बाद भी थानों में पुलिस जाब्ता और नफ्री की बेहद कमी होने के कारण शहर में पुलिस पस्त और चोर मस्त नजर आ रहे हैं. फिलहाल, अज्ञात चोरों के मामले में अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है और पुलिस अभी जांच में जुटी है.