अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे पर कटोरी वाला तिबारा के पास तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी पर जा रहे एक व्यक्ति को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आसपास के लोगों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी.
जहां युवक की सोमवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक युवक का थाना पुलिस की ओर से परिजनों के आने के बाद सोमवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. वहीं ट्रैक्टर और चालक की तलाश की जा रही है.
अलवर शहर के सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक प्रकाश ने बताया कि मोनू यादव कढ़ाई बास नौरंगाबाद थाना सदर अलवर का रहने वाला था, जो किसानी का कार्य करता था. मृतक रविवार शाम किशनगढ़बास से अलवर के लिए आ रहा था. तभी कटोरी वाला कुआं के पास तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने स्कूटी लेकर जा रहे व्यक्ति को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वह ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें- Rajasthan School Reopening : 10 महीने बाद आज से खुलेंगे स्कूल, फॉलो करने होंगे ये नियम
जिसे राहगीरों द्वारा अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. संबंधित थाना पुलिस की ओर से सोमवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.