अलवर. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बरवाड़ा गांव में जरा सी चूक एक किशोरी की जिंदगी पर भारी पड़ गई. 15 साल की लड़की ने खांसी की दवा समझकर कीटनाशक पी लिया. इसके बाद वह बेहोश होकर गिर गई. लड़की के परिजनों को इस बात की भनक लगते ही आनन-फानन में उन्होंने उसे रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया. रविवार को इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मौत के कारणों की जांच की जा रही है. जिले के रामगढ़ थाने के सहायक उपनिरीक्षक बंसीलाल ने बताया कि हॉस्पिटल चौकी ने थाने पर सूचना दी थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी लड़की ने कीटनाशक पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई.
पढ़ेंः राजस्थान के मुख्यमंत्री पर फिल्म बननी चाहिए, 'गहलोत जी तुमसे नहीं हो पाएगा' : सतीश पूनिया
परिजनों ने बताया कि लड़की बिरमा जाटव पुत्री स्व. देशराज जाटव उम्र 15 साल ने खांसी की दवा समझकर कीटनाशक का सेवन कर लिया. जिससे वह अचेत हो गई. जिसको परिजनों ने अचेत अवस्था में अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.