ETV Bharat / city

कोरोना वायरस का असरः अलवर में सुप्रसिद्ध करणी माता मेला स्थगित - alwar news

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए अलवर प्रशासन की तरफ से करणी माता मेले को स्थगित कर दिया गया है. 25 मार्च से 2 अप्रैल तक नवरात्रों में करणी माता मेले का आयोजन होना था, लेकिन, अब ये आयोजन कोरोना की रोकथाम के लिए स्थगित कर दिया गया है.

अलवर न्यूज, alwar news
करणी माता मेला सरकार ने किया स्थगित
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 3:19 AM IST

अलवर. जिला सहित प्रदेशभर में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार की तरफ से बुधवार देर रात धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. ऐसे में लोगों को भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर रहने के लिए कहा गया है.

करणी माता मेला सरकार ने किया स्थगित

इसी के चलते अलवर प्रशासन की तरफ से अलवर के करणी माता मंदिर में 25 मार्च से 2 अप्रैल तक नवरात्रों में लगने वाले मेले को स्थगित कर दिया गया है. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को करणी माता मेला आयोजन समिति, चक्रधारी हनुमान मंदिर आयोजन समिति की एक बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी प्रशासनिक अधिकारी और पुजारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में सर्वसम्मति से जनहित में मेला स्थगित करने का फैसला लिया गया है.

पढ़ेंः इटली से लौटे झुंझुनू के 3 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

बैठक में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि इससे उत्पन्न परिस्थितियों से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार गंभीर है. सरकार ने इस महामारी के प्रकोप की रोकथाम के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें प्रमुख रूप से आमजन से सतर्कता के साथ एहतियात बरतने के लिए कहा गया है. सरकार की तरफ से प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है.

अलवर. जिला सहित प्रदेशभर में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार की तरफ से बुधवार देर रात धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. ऐसे में लोगों को भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर रहने के लिए कहा गया है.

करणी माता मेला सरकार ने किया स्थगित

इसी के चलते अलवर प्रशासन की तरफ से अलवर के करणी माता मंदिर में 25 मार्च से 2 अप्रैल तक नवरात्रों में लगने वाले मेले को स्थगित कर दिया गया है. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को करणी माता मेला आयोजन समिति, चक्रधारी हनुमान मंदिर आयोजन समिति की एक बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी प्रशासनिक अधिकारी और पुजारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में सर्वसम्मति से जनहित में मेला स्थगित करने का फैसला लिया गया है.

पढ़ेंः इटली से लौटे झुंझुनू के 3 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

बैठक में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि इससे उत्पन्न परिस्थितियों से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार गंभीर है. सरकार ने इस महामारी के प्रकोप की रोकथाम के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें प्रमुख रूप से आमजन से सतर्कता के साथ एहतियात बरतने के लिए कहा गया है. सरकार की तरफ से प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.