अलवर. दिल्ली के स्मॉग का असर अलवर में भी नजर आने लगा है. अलवर में 2 दिन से बादल छाए हुए हैं और वातावरण में स्मॉग छाया हुआ है. ऐसे में अस्थमा के लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो वहीं लोगों को घुटन महसूस हो रही है. स्मॉग के चलते अलवर में प्रदूषण का स्तर भी 300 यूजी के आस पास पहुंच चुका है.
यह भी पढ़ें - अंतिम चरण में पहुंचा Udaipur Smart City का कार्य, 2022 तक पूरे हो जाएंगे सभी काम
अलवर में दिखा दिल्ली के स्मॉग का असर
दिल्ली में प्रदूषण (Pollution) का स्तर सबसे ऊपर पहुंच चुका है और दिल्ली (Delhi) गैस का चेंबर बन चुकी है. राजस्थान का अलवर जिला दिल्ली के नजदीक है. ऐसे में दिल्ली के स्मॉग का असर अलवर में भी नजर आने लगा है. अलवर में 2 दिन से लगातार स्मॉग के चलते अस्थमा के रोगियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. शुक्रवार व शनिवार को तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. अलवर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री व अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ है. 2 दिन से लगातार सर्दी पड़ रही है. लोगों के गर्म कपड़े निकल गए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट व सर्दी बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.
लगातार बढ़ रहा प्रदूषण
मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते गर्म कपड़ों का बाजार भी सज चुका है. तिब्बती मार्केट व अन्य बाजार 2 साल बाद लगे है. कोरोना के चलते 2 साल से गर्म कपड़ों का बाजार खासा प्रभावित हो रहा था. वहीं प्रदूषण का स्तर करीब 300 यूजी के आसपास दर्ज किया गया है. जबकि भिवाड़ी में 400 से अधिक यूजी दर्ज हुआ है. प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है, तो दूसरी तरफ स्मोक के चलते अलवर गैस का चेंबर बन चुका है. अस्थमा के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. बुजुर्गों को भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को आंखों में जलन व अन्य तरह की परेशानी भी होने लगी है.