अलवर. शहर में आयुर्वेद विभाग और रोटरी क्लब की ओर से काढ़ा वितरण किया. जिसमें कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए शुक्रवार को जगन्नाथ मंदिर सुभाष चौक में लोगों को काढ़ा पिलाया गया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय राकेश कुमार सहित आयुर्वेद विभाग के कर्मचारी व रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद रहें.
इस मौके पर आसपास के क्षेत्र के लोगों ने काढ़ा पिया. विभाग की आयुर्वेदाचार्य डॉ.पवन सिंह शेखावत ने बताया कि जिस तरीके से कोरोना संक्रमण अलवर शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. साथ ही आए दिन 100 से 200 कोरोना के मरीज मरीज मिल रहे हैं. इसी को देखते हुए आयुर्वेद विभाग की तरफ से शहरवासियों को काढ़ा पिलाया जा रहा है.
जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके, और अपने शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ाई जा सके. यह लगभग 10 स्थानों पर आयुर्वेद विभाग की टीम और रोटरी क्लब के पदाधिकारियों की ओर से लोगों को काढ़ा पिलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार यह कार्य निरंतर चलेगा. बता दें कि जबसे कोरोना महामारी आई है. तब से ही आयुर्वेद विभाग की तरफ से लगातार काढ़ा पिलाने का आयोजन किया जा रहा है.
पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: अलवर में टूटी 200 साल पुरानी परंपरा, नहीं निकली तीज माता की सवारी
कोरोना महामारी व मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विभाग व रोटरी क्लब के सहयोग से लोगों को काढ़ा वितरित किया जा रहा है. बता दें कि देश में केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में लोगों को काढ़ा पिने की सलाह दी जा रही है. जिससे की लोगों का इम्युनिटी सिस्टम मजबूत रहे, ताकि लोग कोरोना महामारी से लड़ सके.