ETV Bharat / city

सड़क किनारे पड़ा मिला किशोर का शव, ग्रामीणों का हंगामा...पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट - Road Jam By Villagers

भिवाड़ी में एक किशोर का शव सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था (Dead Body In Suspicious Condition) में पड़ा मिला. मृतक का नाम साबिर बताया जा रहा है. किशोर की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम (Road Jam By Villagers) की. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Teenager dead body found
संदिग्ध अवस्था में मिला शव
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 10:18 AM IST

Updated : Sep 12, 2021, 12:31 PM IST

भिवाड़ी (अलवर): जिले के चोपानकी थाना क्षेत्र स्थित सारे कला गांव के पास एक 17 वर्षीय किशोर का शव सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था मे पड़ा हुआ मिला. गुस्साए लोगों ने खूब हंगामा किया और औद्योगिक क्षेत्र को जाने वाली सड़क जाम कर दी. मौत को लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही हैं. एक तरफ कहा जा रहा है कि युवक बीच सड़क पर गाड़ी से दौड़ लगाते वक्त हादसे का शिकार हो गया तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इसे जानबूझकर की गई शरारती तत्वों की कारस्तानी बता रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इसके बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई.

असल अभ्यर्थियों की जगह NEET की परीक्षा देने जयपुर से दिल्ली जा रहे गैंग का खुलासा, सरगना सहित 10 गिरफ्तार

बता दें कि यह घटना सारे कला गांव की तरफ से उद्योग इलाके में जाने वाले सड़क मार्ग की है. जिसे लेकर हंगामा बरपा. जानकारी के अनुसार किशोर, साबिर का शव सड़क के किनारे जिस स्थिति में पड़ा हुआ मिला उससे प्रतीत हुआ कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी.

इस बीच परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर ही हंगामा प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन लोगों को समझाने में जुटी रही. ग्रामीण इस मौत को संदेहास्पद मानजांच की मांग पर अड़े रहे.

इस बीच मेव समाज के नेताओं का आरोप है कि तथाकथित गो रक्षकों ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने चेतावनी दी है कि पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो उनका समाज विरोध प्रदर्शन करेगा. ग्रामीण सभी आरोपियों को पहचानते हैंं. समाज के लोगों का कहना है कि मृतक युवक पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था.

भिवाड़ी (अलवर): जिले के चोपानकी थाना क्षेत्र स्थित सारे कला गांव के पास एक 17 वर्षीय किशोर का शव सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था मे पड़ा हुआ मिला. गुस्साए लोगों ने खूब हंगामा किया और औद्योगिक क्षेत्र को जाने वाली सड़क जाम कर दी. मौत को लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही हैं. एक तरफ कहा जा रहा है कि युवक बीच सड़क पर गाड़ी से दौड़ लगाते वक्त हादसे का शिकार हो गया तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इसे जानबूझकर की गई शरारती तत्वों की कारस्तानी बता रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इसके बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई.

असल अभ्यर्थियों की जगह NEET की परीक्षा देने जयपुर से दिल्ली जा रहे गैंग का खुलासा, सरगना सहित 10 गिरफ्तार

बता दें कि यह घटना सारे कला गांव की तरफ से उद्योग इलाके में जाने वाले सड़क मार्ग की है. जिसे लेकर हंगामा बरपा. जानकारी के अनुसार किशोर, साबिर का शव सड़क के किनारे जिस स्थिति में पड़ा हुआ मिला उससे प्रतीत हुआ कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी.

इस बीच परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर ही हंगामा प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन लोगों को समझाने में जुटी रही. ग्रामीण इस मौत को संदेहास्पद मानजांच की मांग पर अड़े रहे.

इस बीच मेव समाज के नेताओं का आरोप है कि तथाकथित गो रक्षकों ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने चेतावनी दी है कि पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो उनका समाज विरोध प्रदर्शन करेगा. ग्रामीण सभी आरोपियों को पहचानते हैंं. समाज के लोगों का कहना है कि मृतक युवक पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था.

Last Updated : Sep 12, 2021, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.