अलवर. जिले के दिवाकरी गांव में एक किराएदार दंपत्ति मकान मालिक के घर से चार लाख रुपए, दो बैंक की पासबुक, दो चेकबुक और एक बाइक लेकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही मकान मालिक ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
अलवर के एनीमी थाना क्षेत्र स्थित दिवाकरी में श्याम सिंह परिवार के साथ रहते हैं. गुरुवार को श्याम सिंह किसी काम से आरटीओ ऑफिस कार्यालय गए थे. उन्होंने संदीप और उनकी पत्नी मीनाक्षी को किराए पर रखा था. दोनों परिवार की तरह रहते थे. इसी बीच गुरुवार को संदीप और उसकी पत्नी चार लाख रुपए, दो बैंक की पासबुक, चेकबुक और बाइक लेकर फरार हो गए.
बैंक में जमा करने के लिए दिए थे पैसे
बता दें कि श्यामलाल ने संदीप को पैसे बैंक में जमा करने के लिए दिए थे. दंपति ने पैसे बैंक में जमा करने की जगह अपने पास रखे और उन्हें लेकर फरार हो गए. श्याम सिंह ने बताया कि किराएदार संदीप को उसने ओरिएंटल बैंक भगत सिंह की शाखा में जमा कराने के लिए चार लाख रुपए दिए थे. उसके साथ अपने बेटे को भी भेजा था, लेकिन किराएदार दंपत्ति बैंक के बाहर से बेटे को छोड़कर पैसे लेकर फरार हो गया. पुलिस को इस मामले में सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से भी किराएदार दंपत्ति की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- अलवर: अज्ञात कारणों के चलते व्यक्ति ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान
रिश्तेदारों से भी हो रही पूछताछ
देर रात तक पीड़ित के परिजन किराएदार की तलाश करते रहे. वहीं, पुलिस की तरफ से कई जगहों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही किराएदार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. किराएदार के बारे में श्याम सिंह के पास ज्यादा जानकारी नहीं है. उसने कहा कि रिश्तेदारों के कहने पर उसने संदीप को रखा था. ऐसे में रिश्तेदारों से भी बातचीत की जा रही है.