अलवर. शहर में शनिवार को एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिवाकरी की एक महिला की संदिग्ध अवस्था में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की मौत पर एडीएम सिटी की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार दिवाकरी निवासी हेमा देवी की शुक्रवार शाम से ही तबीयत खराब थी. ऐसे में उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतका के पीहर पक्ष ने जहरीला पदार्थ खाने से मौत की आशंका जाहिर की है, लेकिन अभी थाने में मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है.
एनईबी थाना पुलिस के एएसआई शिव लाल यादव ने बताया, कि मृतका हेमा के परिवार के लोग शादी में गए हुए थे. जब परिवार के लोग शादी से वापस घर आए तो हेमा की तबीयत खराब मिली. तबीयत खराब होने पर परिवार के लोगों ने एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस महिला की मौत होने के कारणों की जांच की जा रही है.