अलवर. थानागाजी पहुंचे करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने गैंगरेप दुष्कर्म की घटना को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कुछ घटनाएं सहमति से भी होती है. निर्भया कांड भी बस के अंदर हुआ था लेकिन यह उससे भी ज्यादा गंभीर अपराध हुआ है.
गोगामेडी ने कहा यह अपराध तो बदमाशों ने खुलेआम सड़क पर गैंग रेप किया है. अगर सरकार कोई सजा नहीं देती है, तो करनी सेना आरोपियों को सजा देगी.
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि दरिंदों ने दलित युवती के साथ दुष्कर्म करके उसकी इज्जत को तार-तार किया था लेकिन जिन लोगों ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है. उससे अभी भी उस लड़की की इज्जत तार-तार हो रही है. ऐसे में सरकार ने क्या कदम उठाया वीडियो को वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ और सरकार ने कितनी एफआईआर दर्ज की.
उन्होंने कहा कि करणी सेना जाति या धर्म नहीं देखती है. वे वहां जाते हैं, जहां शासन और प्रशासन विफल हो जाता है. अलवर के थानागाजी मामले में शासन पूरी तरीके से विफल रहा है.
गोगामेडी ने हाथ जोड़कर भाजपा से कहा कि राजनीति करने के लिए कई मुद्दे हैं, लेकिन इस मुद्दे पर किसी भी तरह की राजनीति ना करें।. वहीं कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि आरोपी तो सलाखों में पहुंच गए. अब इस मामले में लापरवाही करने वाले अधिकारी भी सलाखों के पीछे पहुंचे, तब यह माना जाएगा कि कांग्रेस न्याय कर रही है.
उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा पर भी हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ तो बहन बेटियों की इज्जत को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. तो वहीं दोसा में किरोड़ी लाल मीणा रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए. वहां सैकड़ों यात्री व बहन बेटियां बैठी हुई थी, जिनको इस घटना में चोट आई. उनकी भी जान खतरे में रही. ऐसा प्रदर्शन किस काम का है.
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वो विभिन्न मांगों को लेकर राहुल गांधी को ज्ञापन देने के लिए अलवर आए थे, लेकिन वो नहीं आए. ऐसे में उनको यह ज्ञापन भेजा जाएगा. उस में आरोपियों को कठोर सजा दिलवाने सहित सभी प्रमुख मांगें शामिल हैं.