अलवर. जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मौजपुर में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी का फंदा लगाकर जान दी है. वहीं, युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
लक्ष्मणगढ़ थाना अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि देर रात करीब 11:30 बजे लक्ष्मणगढ़ सीएचसी से सूचना मिली की एक व्यक्ति का शव आया है, जिसका गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, परिजनों के बताए अनुसार युवक ने फांसी लगाई है. कहा जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते ही ऐसा घटनाक्रम हुआ है.
पढ़ें- अलवर: पैसे निकालने गए युवक के हाथों एटीएम अदला-बदली करके आरोपी फरार
बता दें कि मृतक पारस वर्मा जब शाम भोजन कर कमरे पर सोने के लिए गया. इसके कुछ देर बाद देखा गया तो पारस फांसी के फंदे पर लटका मिला. इस पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस मौके पर वृत्त पुलिस उपाधीक्षक अशोक चौहान, थाना अधिकारी अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल प्रहलाद चंद और डॉक्टर सुरेश चंद गुप्ता, डॉक्टर रुपेंद्र शर्मा और मौजपुर के पूर्व सरपंच रामेश्वर जैन उर्फ गुड्डू, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप जैन सहित कई लोग मौजूद रहे. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस खबर से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ हा.