अलवर. खेड़ली थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर पर महिला के साथ पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित महिला घरेलू विवाद के निपटारे के लिए थाने में मदद के लिए आई थी. आरोपी भरत सिंह ने महिला को मदद का झांसा दिया और उसके साथ थाना परिसर में बने एक कमरे में 3 दिन तक दुष्कर्म करता रहा.
क्या है पूरा मामला
26 वर्षीय महिला की कुछ समय पहले ही शादी हुई थी. घरेलू विवाद के चलते महिला का पति तलाक लेना चाहता था. ऐसे में महिला मदद की गुहार लेकर थाने पहुंची. जहां सब इंस्पेक्टर भरत सिंह (54) ने महिला को मदद का भरोसा दिया और झांसा देकर उसे पुलिस थाने के एक कमरे में ले गया. जहां वो खुद रहता था और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी पीड़िता को 3 तक दिन थाने में बुलाता रहा और डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.
पढ़ें: बजरी माफियाओं ने एक परिवार पर किया हमला, 6 लोग घायल
पीड़िता ने बताया कि वो 2 मार्च को घरेलू विवाद के चलते पुलिस की मदद लेने आई थी. जब वो थाने पहुंची तो सब इंस्पेक्टर भरत सिंह ने उसे मदद का झूठा आश्वासन दिया और उसके साथ थाने परिसर में बने कमरे में दुष्कर्म किया. पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उसके साथ 2, 3 और 4 मार्च को दुष्कर्म किया था.
जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया और अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे. घुमरिया ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया था लेकिन उसने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि ये गंभीर मामला है. जांच की जा रही है.