अलवर. राज ऋषि भरतरी मत्स्य विश्वविद्यालय गेट पर मंगलवार को छात्र छात्राओं ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय कुलपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि राजकीय विधि महाविद्यालय प्रथम वर्ष 2019- 20 के परीक्षा परिणाम में अनियमितताएं एवं लापरवाही पूर्वक परिणाम जारी किए गए हैं. जिनकी पुन जांच कर परीक्षा परिणाम जारी हो नहीं तो आने वाले समय में विश्वविद्यालय के खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें: जैसलमेर : झोंपड़ेनुमा दुकान में लगी आग, दो लोग जिंदा जले....एक गंभीर झुलसे को किया जोधपुर रैफर
छात्रों ने कहा कि आंदोलन का जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन होगा. छात्रों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल एफएसआई के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सांवरिया व राजकीय विधि महाविद्यालय छात्र सागर मीणा ने बताया कि प्रदर्शनकारी छात्र छात्राएं राजकीय विधि महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के नियमित विद्यार्थी हैं. जिन्होंने साल भर मेहनत कर परीक्षा दी. लेकिन विश्वविद्यालय ने जल्दबाजी के चलते परीक्षा परिणाम में लापरवाही बरतते हुए छात्रों के साथ धोखा किया और 10 प्रतिशत विद्यार्थियों को ही पास किया, जबकि 90 प्रतिशत विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया.
सांवरिया ने कहा कि ज्ञापन में परीक्षा परिणामों की पुन जांच की मांग की गई है. इधर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को गंभीरता पूर्वक लिया जाएगा.