अलवर. राजकीय बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण 14 अप्रैल जयंती से पूर्व कराने की मांग को लेकर छात्रों की ओर से कॉलेज गेट पर अनशन शुरू किया गया है. जहां शुक्रवार को कॉलेज गेट पर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया एसएफआई जिला कमेटी के बैनर तले छात्र संघ संयुक्त सचिव अंकित ने अपने समर्थकों के साथ क्रमिक अनशन शुरू किया. इस मौके पर काफी संख्या में छात्र वह छात्राएं मौजूद रहे.
छात्र नेताओं ने बताया कि 11 जून 2020 को बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय के परिसर में लगाई गई बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कॉलेज प्रशासन ने ढक दिया है. यह संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर का अपमान है. उन्होंने बताया कि कई बार श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली, जिला कलेक्टर के अलावा महाविद्यालय प्रशासन को पूर्व में भी ज्ञापन देकर इस प्रतिमा का शीघ्र अनावरण अनावरण कराने की मांग की, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से छात्रों में आक्रोश है.
पढ़ें- पुजारी मौत मामला: प्रदेश में सरकार नहीं, होती तो पुजारी के शव को जयपुर नहीं लाना पड़ता: वसुंधरा राजे
अब छात्रों में 14 अप्रैल से पूर्व यहां लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण की मांग को लेकर अनशन शुरू किया है. अनशन के पहले दिन पंकज सांवरिया, अतुल यादव, राहुल खान, अंकित वर्मा, साजिद, अंकित जाटव, मौसम खान सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.