अलवर. शहर के राजकीय गौरी देवी कला कॉलेज के एक छात्रा ने हॉस्टल की दूसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड करने का प्रयास किया. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया और कॉलेज प्रशासन ने तुरंत छात्रा को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लड़की के बयान बोलने की स्थिति में नहीं होने के कारण लिखित में पर्चा बयान दर्ज किया गया और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग दी गई. जिसके आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद वार्डन सरोज की तबीयत खराब होने से उसे भी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है.
छात्रा खुशबू ने अस्पताल में पुलिस को दिए लिखित बयान में हॉस्टल की वार्डन को इस घटना के लिए जिम्मेदार बताया है. उसने बताया कि तबीयत खराब होने के कारण वह अपनी सहेली वर्षा यहां रात को रुकी थी. वापस हॉस्टल आने पर वार्डन ने उसको बुरा-भला कहा और उसको हॉस्टल से निकाल दिया. इसके अलावा वॉर्डन ने उसकी मम्मी को भी बहुत गलत बोला.
पढ़ें- अलवर डिटेंशन सेंटर से पांच पाकिस्तानी नागरिकों की हुई वतन वापसी
वहीं लड़की की दोस्त वर्षा ने आरोप लगाया है कि वह खुशबू को लेकर हॉस्टल में आई थी. वार्डन ने उसके साथ मारपीट की और भला बुरा कहा था. इसकी लिखित शिकायत देने के लिए कॉलेज प्रिंसिपल के पास गई थी. तभी वार्डन की धमकियों और भला बुरा कहने से खुसबू की छत से कूदने की सूचना आई.
कोतवाली थाने के एएसआई लखन सिंह ने बताया कि हॉस्टल से छात्रा की कूदने की घटना की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने छात्रा के पर्चे बयान दर्ज करने के प्रयास किए, लेकिन छात्रा की गंभीर स्थिति होने के कारण वह पर्चा बयान दर्ज नहीं कर सकी. इसलिए उसने लिखित में पर्चा बयान दिया है. छात्रा का अभी एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.