अलवर. जिले में रामगढ़ कस्बे के भगवान नरसिंह मंदिर में सोमवार को बलाई समाज की ओर से मूर्ति स्थापना समारोह उत्सव के साथ मनाया गया. बलाई समाज पंचपाल पूर्वी राजस्थान के सानिध्य में आयोजित तीन दिवसीय मूर्ति स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर परिसर में रविवार को श्री रामचंद्र मानस पाठ का शुभारंभ किया गया.
सोमवार सुबह श्री रामायण पाठ समापन पर हवन के साथ समाज की सैकड़ों महिलाओं के साथ भव्य झांकी और शोभायात्रा का आयोजन किया गया. समाज की तीन सौ से अधिक महिलाएं मंगल कलश के साथ शोभायात्रा में शामिल हुईं. बैंड बाजों के साथ निकाली गई शोभायात्रा में शामिल आकर्षक झांकियां, तहसील चौक, मुख्य बाजार, नौगावा, तिराया, गोविंदगढ़ मोड़ ,बस स्टैंड से होकर नरसिंह मंदिर पहुंची.
पढ़ें. भगवान शिव को बिल्कुल भी प्रिय नहीं है यह चीजें, पूजन में न करें प्रयोग
समाज अध्यक्ष रामकिशोर मेहरा और उपाध्यक्ष दीपचंद ने बताया कि मंदिर में मूर्ति स्थापना के लिए अलवर ,भरतपुर, गोवर्धन ,मथुरा,, गोविंदगढ़ , ,शीतल ,उत्तर प्रदेश ,हरियाणा और पूर्वी राजस्थान के गांव और शहरों से भारी संख्या में समाज की महिलाएं शामिल हुईं.
इस मौके पर समाज सचिव रघुनंदन ,कोषाध्यक्ष किशनलाल ने बताया कि मंगलवार को मंदिर में विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर दीपचंद ,मानसिंह ,गिर्राज पंच रघुवीर ,शेर सिंह, राम सिंह ,रोशन, और कालूराम सहित समस्त मंदिर कमेटी के लोग मौजूद रहे.