बहरोड़ (अलवर). हवालात कांड मामले में पुलिस अभी तक बदमाश विक्रम उर्फ पपला को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसी दौरान बदमाशों से मिलीभगत के कारण शनिवार को शाहजहांपुर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल रोशन सिंह को भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने निलबिंत कर दिया है.
अपराधियों का पुलिस से मिलीभगत का खामियाजा बदमाश विक्रम उर्फ पपला के कारण सभी भुगत रहे हैं, लेकिन उससे सीख नहीं लेने का नतीजा भी शाहजहांपुर पुलिस थाने में देखने को मिला है.
पढ़ेंः MBC आरक्षण की मांग पर शनिवार को गुर्जरों की महापंचायत, गुर्जर नेता हिम्मत सिंह भी होंगे शामिल
एसएचओ और हेड कांस्टेबल की तरफ से पिछले कई महीनों से जुए का अड्डा संचालित किया जा रहा था. जिस पर शनिवार को नीमराणा डीएसपी लोकेश मीणा ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमे थाना भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी को शाहजहांपुर की शह पर जुआ चलना संज्ञान में आया. जिसके बाद थाना प्रभारी और हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया.
पढ़ेंः RU के दो प्रोफेसर्स को निलंबित करने के विरोध में शिक्षकों का क्रमिक धरना जारी
निलंबित कार्यकाल में रिजर्व पुलिस लाइन भिवाड़ी में थाना प्रभारी और हेड कांस्टेबल की तैनाती रहेगी. एसएचओ और हेड कांस्टेबल की तरफ से पिछले कई महीनों से जुए का अड्डा संचालित किया जा रहा था. जिस पर आज नीमराणा डीएसपी लोकेश मीणा ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही थाना प्रभारी और हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया.