अलवर. जिले में आए दिन गौ तस्करी के मामले सामने आते हैं. तो वहीं गौ तस्कर खुले आम लोगों पर फायरिंग करते हैं. अलवर के कठूमर में गौ तस्करों द्वारा की गई फायरिंग की घटना के बाद अलवर पहुंचे जयपुर रेंज के आईजी एस सेंगाथिर ने कहा कि अब गौ तस्करों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी.
अलवर पुलिस गौ तस्करों की सूची तैयार कर रही है. इसमें अलवर के अलावा भरतपुर, नूह ,मेवात क्षेत्र के गौ तस्करों का नाम भी शामिल होगा. इन दो तस्करों के खिलाफ पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अलवर के अलावा आसपास के जिलों और दूसरे राज्यों में भी पुलिस के सहयोग से इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. इसके अलावा तस्करों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
उन्होंने कहा कि कठूमर मामले में एक एफआईआर पीड़ित के बयान के आधार पर दर्ज हो चुकी है. जबकि दूसरी एफ आई आर गौ तस्कर के बयान पर दर्ज होगी. उसके बाद इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे. खुलेआम हथियार लेकर घूमने और ग्रामीणों पर फायरिंग करने के मामले में तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सलीम के अलावा उसके दो अन्य साथी जैकब और तीसरे गौ तस्कर के खिलाफ चार से पांच मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें : #NMC बिल : हड़ताल पर देश के 3 लाख डॉक्टर्स, जयपुर के डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
वहीं गौ तस्करी के अलावा हथियारों की सप्लाई सहित कई अन्य गंभीर मामले भी इनके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. ऐसे में उन लोगों को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. आईजी ने कहा कि अलवर में क्राइम का स्वरूप अलग है. इसलिए अलवर पुलिस की तरफ से बदमाश और गौ तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा. उसके लिए अलवर पुलिस ने योजना बनाई है. जिस पर काम शुरू हो चुका है. बीच में चुनाव के चलते कुछ कार्यों में देरी हुई थी. लेकिन अब फिर से पुलिस अपने काम में जुट चुकी है.