अलवर. जिले के रेणी थाना क्षेत्र अंतर्गत उकेरी गांव में राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा के खिलाफ धरना देने से मना करने पर एक परिवार पर विद्युत निगम के सहायक अभियंता के कहने पर गांव के कुछ लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें करीब 2 महिला सहित 6 लोगों को घायल अवस्था में अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
अलवर के राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मारपीट गाड़ी में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज कराया था. दूसरी तरफ विधायक की तरफ से भी इस मामले में बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है. इस मामले पर लगातार जिले में विवाद हो रहा है.
राजगढ़ क्षेत्र में ग्रामीणों की ओर से विधायक का विरोध किया जा रहा है. दूसरी तरफ कई अन्य मामले भी इससे जुड़े हुए विधायक के खिलाफ सामने आने लगे हैं. विधायक और उसके बेटे का पैसे का लेनदेन वसूली को लेकर कई ऑडियो भी वायरल हो चुके हैं.
बीते दिनों राजगढ़ क्षेत्र में हुई घटना के बाद हुए विवाद में घायल ने बताया कि गांव के फूल मीणा बलराम मीठालाल नारद मगन ज्ञान सिंह सहित अन्य दर्जनों लोगों ने उनसे रैणी में चल रहे विधायक जोहरी लाल मीणा के खिलाफ चल रहे धरने में शामिल होने की बात कही धरने में शामिल नहीं होने की मना करने पर रात करीब 9:30 इन लोगों ने लाठी फसी पत्थरों से हमला कर दिया.
वहीं, बलराम ने झगड़े के दौरान हवाई फायर कर दिया. झगड़े में करीब एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल हुए लोगों को पड़ोस के रहने वाले और परिवार के लोगों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड मैं भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पढ़ें- राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 3 मोबाइल और बाइक बरामद
वहीं दूसरी तरफ विधायक की तरफ से बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. इस घटना को लेकर जो पक्ष तैयार हो चुके हैं जो लगातार एक दूसरे के ऊपर बयान बाजी कर रहे हैं. इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है, हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन विधायक जोहरी लाल मीणा का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी लगातार ग्रामीणों की वीसीआर भर रहे हैं जिन लोगों को परेशान करते हैं जिसके चलते ये मामला हुआ. वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है की विधायक उनको धमकाते हैं गलत काम करने को मजबूर करते है.