अलवर. शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार रात इंदिरा कॉलोनी में तेज गति और लापरवाही से एक स्कॉर्पियो ने 4 साल के बच्चे को टक्कर मार दी. जिससे बच्चे का सिर कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को मोर्चरी में रखवाया और शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
उद्योग नगर थाने के एएसआई मनोहर लाल ने बताया कि मृतक बच्चे के चाचा सुनील ने रिपोर्ट दी है कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी राहुल पुत्र समसू निवासी इंदिरा कॉलोनी बड़ी तेज गति और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहा था. जिसको आराम से गाड़ी चलाने के लिए बोला तो उसने जातिसूचक शब्द से अपमानित किया और घर से बाहर शौच के लिए जा रहे मेरे भतीजे आलोक को सामने से टक्कर मार दी. जिससे आलोक का सिर कुचल गया.
पढ़ेंः सुनो सरकार! Prize money बढ़ाने से खिलाड़ी तो खुश, लेकिन बिना इंफ्रास्ट्रक्चर के खेले कैसे
उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया था. जिसके बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करावाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह घटना स्कार्पियों चालक की लापरवाही के कारण हुई है. इसलिए चालक पर कानूनी कार्रवाई की जाए. पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.