ETV Bharat / city

अलवर: लोगों तक सरस उत्पाद पहुंचाने के लिए 'सरस आपके द्वार' योजना का शुभारंभ - अलवर में दूध की डिलेवरी

अलवर दुग्ध संघ ने लॉकडाउन के बीच उपभोक्ताओं तक दूध और दूध उत्पादों को पहुंचाने के लिए सरस आपके द्वार योजना शुरू किया है. इसके तहस लोगों को दूध और अन्य उत्पादों की होम डिलीवरी की जाएगी. डेयरी के चेयरमैन ने हरी झंडी दिखाकर किया गाड़ियों को रवाना किया.

Saras Aapke Dwar Yojana, Saras Dairy home delivery, अलवर में दूध की डिलेवरी, सरस आपके द्वार योजना
सरस आपके द्वार योजना का शुभारंभ
author img

By

Published : May 8, 2020, 6:52 PM IST

अलवर. जिले में सरस डेयरी ने शुक्रवार से 'सरस डेयरी आपके द्वार' योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरस डेयरी अपने प्रोडक्ट लोगों को घर में बाहर तक सप्लाई करेगा. अलवर दुग्ध संघ ने उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए इस कोरोना वायरस महामारी के दौर में संक्रमण फैलने से बचाने के लिए 'सरस आपके द्वार' योजना का शुभारंभ किया है. डेयरी चेयरमैन बन्नाराम मीणा ने हरी झंडी दिखाकर किया गाड़ियों को रवाना किया.

सरस आपके द्वार योजना का शुभारंभ

बता दें कि सरस आपके द्वार योजना से अलवर शहर और संपूर्ण जिले में सरस उपभोक्ताओं को दुग्ध और दुग्ध उत्पाद घर पर ही उपलब्ध किए जाएंगे. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को सरस उत्पाद मिल सकेंगे. सरस आपके द्वार योजना फिलहाल अलवर में ही शुरू किया गया है. हालांकि इसे जल्द ही राजस्थान अन्य भागों में भी शुरू किया जाएगा. जिससे सरस उपभोक्ताओं को घर पर दुग्ध उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे.

ये पढ़ें: स्पेशल: लॉकडाउन के दौरान तनाव और चिड़चिड़ेपन को कैसे करें दूर, यहां जानें

दुग्ध संघ चेयरमैन बन्नाराम मीणा ने बताया कि उपभोक्ताओं को सरस आपके द्वार योजना से दूध एवं दुग्ध पदार्थ की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. हमारे जिले में 2000 गांव हैं, सभी गांव गांव, ढाणी ढाणी सरस दूध व सरस के उत्पाद सभी उपभोक्ताओं को पहुंचाए जाएंगे. क्योंकि ज्यादातर श्रमिक वह मजदूर इस कोरोना वायरस महामारी के चलते अपने गांव में पहुंच गए हैं. उन सभी तक सरस के उत्पाद पहुंचाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. उपभोक्ता अधिक जानकारी के लिए अलवर दुग्ध संघ के हेल्पलाइन नंबर, विपणन विभाग 900 109 7856 से संपर्क कर सकते हैं.

अलवर. जिले में सरस डेयरी ने शुक्रवार से 'सरस डेयरी आपके द्वार' योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरस डेयरी अपने प्रोडक्ट लोगों को घर में बाहर तक सप्लाई करेगा. अलवर दुग्ध संघ ने उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए इस कोरोना वायरस महामारी के दौर में संक्रमण फैलने से बचाने के लिए 'सरस आपके द्वार' योजना का शुभारंभ किया है. डेयरी चेयरमैन बन्नाराम मीणा ने हरी झंडी दिखाकर किया गाड़ियों को रवाना किया.

सरस आपके द्वार योजना का शुभारंभ

बता दें कि सरस आपके द्वार योजना से अलवर शहर और संपूर्ण जिले में सरस उपभोक्ताओं को दुग्ध और दुग्ध उत्पाद घर पर ही उपलब्ध किए जाएंगे. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को सरस उत्पाद मिल सकेंगे. सरस आपके द्वार योजना फिलहाल अलवर में ही शुरू किया गया है. हालांकि इसे जल्द ही राजस्थान अन्य भागों में भी शुरू किया जाएगा. जिससे सरस उपभोक्ताओं को घर पर दुग्ध उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे.

ये पढ़ें: स्पेशल: लॉकडाउन के दौरान तनाव और चिड़चिड़ेपन को कैसे करें दूर, यहां जानें

दुग्ध संघ चेयरमैन बन्नाराम मीणा ने बताया कि उपभोक्ताओं को सरस आपके द्वार योजना से दूध एवं दुग्ध पदार्थ की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. हमारे जिले में 2000 गांव हैं, सभी गांव गांव, ढाणी ढाणी सरस दूध व सरस के उत्पाद सभी उपभोक्ताओं को पहुंचाए जाएंगे. क्योंकि ज्यादातर श्रमिक वह मजदूर इस कोरोना वायरस महामारी के चलते अपने गांव में पहुंच गए हैं. उन सभी तक सरस के उत्पाद पहुंचाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. उपभोक्ता अधिक जानकारी के लिए अलवर दुग्ध संघ के हेल्पलाइन नंबर, विपणन विभाग 900 109 7856 से संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.