ETV Bharat / city

अलवर: बाजार खुलने के समय बढ़ाने को लेकर सैलून संचालकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - समिति के अध्यक्ष

अलवर में बारबर कला केंद्र समिति की ओर से हेयर कटिंग सैलून मालिक और कारीगर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने छुट्टियों के दिनों को बदलने की मांग की. समिति की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, alwar news, rajasthan news
बाजार खुलने के समय बढ़ाने को लेकर सैलून मालिकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 7:17 PM IST

अलवर. जिला प्रशासन की ओर से रविवार को बाजारों के अवकाश में बदलाव किया गया था. जिसके बाद सोमवार को जिला बारबर कला केंद्र समिति की ओर से शहर के हेयर कटिंग सैलून संचालक और कारीगर कलेक्ट्रेट पहुंचे और छुट्टियों के दिन में बदलाव करने की मांग की. समिति की ओर से इस मुद्दे को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया.

समिति के अध्यक्ष और सचिव का कहना है कि उन्होंने जब प्रशासन से सोमवार और मंगलवार का अवकाश रखा था, तो व्यापारियों से बातचीत के बाद ही यह अवकाश तय किया गया था. वहीं इस अवकाश से उन्हें कोई आपत्ति भी नहीं थी, क्योंकि ज्यादातर हेयर कटिंग सैलून में काम छुट्टी के रोज ही होता है. जिसके बाद प्रशासन ने अब शनिवार और रविवार का अवकाश कर दिया. प्रशासन के इस नए फैसले से शहर के हेयर कटिंग वालों के सामने संकट खड़ा हो गया है.

बाजार खुलने के समय बढ़ाने को लेकर सैलून मालिकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन ने दुकानों का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कर दिया है. लेकिन सभी सैलून संचालक चाहते हैं कि बाजार खुलने का समय जिला प्रशासन को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक करना चाहिए. जिससे कि हम लोग अपना सैलून चला सके.

अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण के डर से लोग अभी भी हेयर कटिंग सैलून पर जाने से घबरा रहे हैं. ऊपर से प्रशासन ने शनिवार और रविवार का अवकाश भी रख दिया है. इससे उनका धंधा पूरी तरह चौपट हो जाएगा, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान काम बिल्कुल बंद हो गया था.

पढ़ें: पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपा, सामने आया चरित्र : अशोक गहलोत

जिसके बाद अब गिनती के कुछ लोग सैलून आने भी लगे थे, लेकिन अब वह भी शनिवार और रविवार अवकाश होने से नहीं आ पाएंगे. समिति की ओर से इस मुद्दे को लेकर एक ज्ञापन भी प्रशासन को दिया गया है. इस अवसर पर शहर के करीब 50 हेयर कटिंग सैलूनों के मालिक और कारीगर वहां मौजूद थे.

अलवर. जिला प्रशासन की ओर से रविवार को बाजारों के अवकाश में बदलाव किया गया था. जिसके बाद सोमवार को जिला बारबर कला केंद्र समिति की ओर से शहर के हेयर कटिंग सैलून संचालक और कारीगर कलेक्ट्रेट पहुंचे और छुट्टियों के दिन में बदलाव करने की मांग की. समिति की ओर से इस मुद्दे को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया.

समिति के अध्यक्ष और सचिव का कहना है कि उन्होंने जब प्रशासन से सोमवार और मंगलवार का अवकाश रखा था, तो व्यापारियों से बातचीत के बाद ही यह अवकाश तय किया गया था. वहीं इस अवकाश से उन्हें कोई आपत्ति भी नहीं थी, क्योंकि ज्यादातर हेयर कटिंग सैलून में काम छुट्टी के रोज ही होता है. जिसके बाद प्रशासन ने अब शनिवार और रविवार का अवकाश कर दिया. प्रशासन के इस नए फैसले से शहर के हेयर कटिंग वालों के सामने संकट खड़ा हो गया है.

बाजार खुलने के समय बढ़ाने को लेकर सैलून मालिकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन ने दुकानों का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कर दिया है. लेकिन सभी सैलून संचालक चाहते हैं कि बाजार खुलने का समय जिला प्रशासन को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक करना चाहिए. जिससे कि हम लोग अपना सैलून चला सके.

अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण के डर से लोग अभी भी हेयर कटिंग सैलून पर जाने से घबरा रहे हैं. ऊपर से प्रशासन ने शनिवार और रविवार का अवकाश भी रख दिया है. इससे उनका धंधा पूरी तरह चौपट हो जाएगा, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान काम बिल्कुल बंद हो गया था.

पढ़ें: पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपा, सामने आया चरित्र : अशोक गहलोत

जिसके बाद अब गिनती के कुछ लोग सैलून आने भी लगे थे, लेकिन अब वह भी शनिवार और रविवार अवकाश होने से नहीं आ पाएंगे. समिति की ओर से इस मुद्दे को लेकर एक ज्ञापन भी प्रशासन को दिया गया है. इस अवसर पर शहर के करीब 50 हेयर कटिंग सैलूनों के मालिक और कारीगर वहां मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.