ETV Bharat / city

पुलिस SI की परीक्षा देने अलवर पहुंचे युवा, कहा- पेपर था आसान, लेकिन आरपीएससी ने जल्दबाजी में कराया एग्जाम

अलवर में सोमवार को आरपीएससी की परीक्षा आयोजित हुई. हालांकि छात्रों का कहना था कि परीक्षा के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाया. इसलिए विद्यार्थी तैयारी नहीं कर पाए.

आरपीएससी की परीक्षा, rpsc exam held in Alwar
आरपीएससी की परीक्षा देकर बाहर निकलते विद्यार्थी
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 2:00 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 4:00 PM IST

अलवर. जिले में सोमवार को आरपीएससी (RPSC) की परीक्षा हुई. इससे एक दिन पहले रविवार को चूरू और बीकानेर प्रदेश के अलग-अलग जगहों से युवाओं के आने का सिलसिला अलवर में शुरू हो गया था. परीक्षा देने के बाद युवाओं ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा की पेपर आसान था, लेकिन आरपीएससी ने पेपर कराने में जल्दबाजी की है, इसलिए युवाओं को तैयारी करने का समय नहीं मिल पाया है.

पढ़ेंः CBI के छापे ने गिरा दी JEE मेन परीक्षा की साख, स्टूडेंट्स ने कहा सरकार सभी सेशन की करें जांच

अलवर के 100 से ज्यादा सेंटरों पर पुलिस एसआई परीक्षा आयोजित की गई. इसमें हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया. प्रदेश के दूरदराज के जिलों से परीक्षा देने के लिए युवा अलवर पहुंचे. युवाओं को आने में परेशानी का भी सामना करना पड़ा. बसों की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को कई तरह की दिक्कत हुई. अलवर के सेंटरों पर प्रशासन और पुलिस की तरफ से सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए. सभी जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात की गई.

आरपीएससी की परीक्षा देकर बाहर निकलते विद्यार्थी

पेपरों में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो सके इसका भी ध्यान प्रशासन की तरफ से रखा गया. साथ ही अलग-अलग जांच टीमें भी पुलिस विभाग जिला प्रशासन की तरफ से बनाई गई थी. अलवर जिले में चूरू और बीकानेर सहित आसपास के अन्य जिलों के छात्रों के परीक्षा केंद्र थे. युवाओं ने बताया की पेपर आसान था, कुछ विशेष श्रेणी के सवाल ज्यादा पूछे गए थे. हालांकि पेपर के हिसाब से मेरिट और कटऑफ ज्यादा जाने की संभावना है. प्वाइंट वन नंबरों के आधार पर कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे.

पढ़ेंः स्पेशल: मेडिकल के मुकाबले इंजीनियरिंग में छात्राओं का रुझान कम, Experts भी हैरान!

स्टूडेंट ने कहा कि 2 महीने में परीक्षा कराई गई हैं. ईडब्ल्यूएस श्रेणी के युवाओं को ज्यादा परेशानी हुई क्योंकि शुरुआत में उनके प्रमाण पत्र नहीं बन पाए. ऐसे में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के युवाओं को परीक्षा की तैयारी करने का समय नहीं मिला.

अलवर. जिले में सोमवार को आरपीएससी (RPSC) की परीक्षा हुई. इससे एक दिन पहले रविवार को चूरू और बीकानेर प्रदेश के अलग-अलग जगहों से युवाओं के आने का सिलसिला अलवर में शुरू हो गया था. परीक्षा देने के बाद युवाओं ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा की पेपर आसान था, लेकिन आरपीएससी ने पेपर कराने में जल्दबाजी की है, इसलिए युवाओं को तैयारी करने का समय नहीं मिल पाया है.

पढ़ेंः CBI के छापे ने गिरा दी JEE मेन परीक्षा की साख, स्टूडेंट्स ने कहा सरकार सभी सेशन की करें जांच

अलवर के 100 से ज्यादा सेंटरों पर पुलिस एसआई परीक्षा आयोजित की गई. इसमें हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया. प्रदेश के दूरदराज के जिलों से परीक्षा देने के लिए युवा अलवर पहुंचे. युवाओं को आने में परेशानी का भी सामना करना पड़ा. बसों की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को कई तरह की दिक्कत हुई. अलवर के सेंटरों पर प्रशासन और पुलिस की तरफ से सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए. सभी जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात की गई.

आरपीएससी की परीक्षा देकर बाहर निकलते विद्यार्थी

पेपरों में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो सके इसका भी ध्यान प्रशासन की तरफ से रखा गया. साथ ही अलग-अलग जांच टीमें भी पुलिस विभाग जिला प्रशासन की तरफ से बनाई गई थी. अलवर जिले में चूरू और बीकानेर सहित आसपास के अन्य जिलों के छात्रों के परीक्षा केंद्र थे. युवाओं ने बताया की पेपर आसान था, कुछ विशेष श्रेणी के सवाल ज्यादा पूछे गए थे. हालांकि पेपर के हिसाब से मेरिट और कटऑफ ज्यादा जाने की संभावना है. प्वाइंट वन नंबरों के आधार पर कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे.

पढ़ेंः स्पेशल: मेडिकल के मुकाबले इंजीनियरिंग में छात्राओं का रुझान कम, Experts भी हैरान!

स्टूडेंट ने कहा कि 2 महीने में परीक्षा कराई गई हैं. ईडब्ल्यूएस श्रेणी के युवाओं को ज्यादा परेशानी हुई क्योंकि शुरुआत में उनके प्रमाण पत्र नहीं बन पाए. ऐसे में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के युवाओं को परीक्षा की तैयारी करने का समय नहीं मिला.

Last Updated : Sep 13, 2021, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.