ETV Bharat / city

जन्मदिन पर रोहिताश शर्मा ने दिखाई ताकत...कहा- भाजपा के नेता बिन पेंदे के लोटे, किसी काम के नहीं - alwar news

भाजपा से निष्कासन झेल रहे पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा ने रविवार को अपने जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन किया. एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर कई प्रहार किये.

पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा ने दिखाई ताकत
पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा ने दिखाई ताकत
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 7:07 PM IST

बानसूर. (अलवर). भाजपा से निष्कासन के बाद डॉ. रोहिताश शर्मा ने अपने जन्मदिन के मौके पर रविवार को बानसूर में शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान हजारों लोग मौजूद रहे. रोहिताश शर्मा ने जन सभा को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अलवर जिले में भाजपा को मजबूत करने में मैंने अहम भूमिका निभाई, भाजपा में जिनका जनाधार नहीं है, उन नेताओं ने मुझे पार्टी से निकाला है.

रोहिताश शर्मा ने भाजपा नेताओं पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि मेरा रथ तैयार हो चुका है. बारिश का दौर रुकने के बाद मैं प्रदेश के गांव-गांव जाकर लोगों से बात करूंगा और प्रदेश में वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करूंगा. उन्होंने कहा कि जन्मदिन के मौके पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनको फोन करके बधाई दी है. साथ ही उनको आगे बढ़ने उनकी मनोकामना पूरी करने की बात कही है.

पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा ने दिखाई ताकत

रोहिताश शर्मा ने कहा कि जिन लोगों का कोई जनाधार नहीं है. उन लोगों ने मुझे पार्टी से निष्कासित किया है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों की संख्या बता रही है कि मैं असली भाजपाई हूं. मुझे उन लोगों के निकालने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

पढ़ें- BJP से निष्कासन के बाद मैदान में रोहिताश शर्मा, कहा- रथ तैयार है, वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाकर ही चैन लूंगा

रोहिताश शर्मा ने कहा कि मैं किसी से नहीं डरता. जो नेता चाटुकारिता करके आगे बढ़े हैं, उनसे मुझे कोई डर नहीं है. मैं इन लोगों को जनाधार वाला नेता नहीं मानता हूं. जनाधार वाला नेता वो होता है जिसको जनता चुनती है, वह सिस्टम से आगे पहुंचता है. उन्होंने कहा कि देश में किसान आंदोलन कर रहा है, जबकि पंडित दीनदयाल ने कहा था कि देश का किसान समृद्ध रहना चाहिए.

अगर किसान समृद्ध रहेगा तो देश समृद्ध रहेगा. लंबे समय से किसान धरना दे रहे हैं. लेकिन कोई भी उनकी सुनवाई करने वाला नहीं है. जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय बड़े-बड़े आश्वासन दिए थे. किसान की आय दोगुनी करने का वादा किया था. किसान को मजबूत करने का वादा किया था.

रोहिताश शर्मा ने भाजपा के नेताओं को बिना पेंदे का लोटा बताया. उन्होंने कहा कि ये लोग किसी काम के नहीं हैं. मुझे इनके निष्कासन पत्र से कोई मतलब नहीं है. क्षेत्र की जनता मेरे साथ है, जनता ने कहा है कि तुम आगे बढ़ो. ऐसे में मैं पीछे मुड़कर अब नहीं देखूंगा.

बानसूर. (अलवर). भाजपा से निष्कासन के बाद डॉ. रोहिताश शर्मा ने अपने जन्मदिन के मौके पर रविवार को बानसूर में शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान हजारों लोग मौजूद रहे. रोहिताश शर्मा ने जन सभा को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अलवर जिले में भाजपा को मजबूत करने में मैंने अहम भूमिका निभाई, भाजपा में जिनका जनाधार नहीं है, उन नेताओं ने मुझे पार्टी से निकाला है.

रोहिताश शर्मा ने भाजपा नेताओं पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि मेरा रथ तैयार हो चुका है. बारिश का दौर रुकने के बाद मैं प्रदेश के गांव-गांव जाकर लोगों से बात करूंगा और प्रदेश में वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करूंगा. उन्होंने कहा कि जन्मदिन के मौके पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनको फोन करके बधाई दी है. साथ ही उनको आगे बढ़ने उनकी मनोकामना पूरी करने की बात कही है.

पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा ने दिखाई ताकत

रोहिताश शर्मा ने कहा कि जिन लोगों का कोई जनाधार नहीं है. उन लोगों ने मुझे पार्टी से निष्कासित किया है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों की संख्या बता रही है कि मैं असली भाजपाई हूं. मुझे उन लोगों के निकालने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

पढ़ें- BJP से निष्कासन के बाद मैदान में रोहिताश शर्मा, कहा- रथ तैयार है, वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाकर ही चैन लूंगा

रोहिताश शर्मा ने कहा कि मैं किसी से नहीं डरता. जो नेता चाटुकारिता करके आगे बढ़े हैं, उनसे मुझे कोई डर नहीं है. मैं इन लोगों को जनाधार वाला नेता नहीं मानता हूं. जनाधार वाला नेता वो होता है जिसको जनता चुनती है, वह सिस्टम से आगे पहुंचता है. उन्होंने कहा कि देश में किसान आंदोलन कर रहा है, जबकि पंडित दीनदयाल ने कहा था कि देश का किसान समृद्ध रहना चाहिए.

अगर किसान समृद्ध रहेगा तो देश समृद्ध रहेगा. लंबे समय से किसान धरना दे रहे हैं. लेकिन कोई भी उनकी सुनवाई करने वाला नहीं है. जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय बड़े-बड़े आश्वासन दिए थे. किसान की आय दोगुनी करने का वादा किया था. किसान को मजबूत करने का वादा किया था.

रोहिताश शर्मा ने भाजपा के नेताओं को बिना पेंदे का लोटा बताया. उन्होंने कहा कि ये लोग किसी काम के नहीं हैं. मुझे इनके निष्कासन पत्र से कोई मतलब नहीं है. क्षेत्र की जनता मेरे साथ है, जनता ने कहा है कि तुम आगे बढ़ो. ऐसे में मैं पीछे मुड़कर अब नहीं देखूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.