अलवर. राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन की ओर से मंगलवार को अलवर में झूठे मामले दर्ज कराने के विरोध में एडिशनल एसपी को ज्ञापन दिया गया. साथ ही जिले में रोडवेज में फैल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ रोडवेज कर्मियों ने प्रदर्शन कर जांच की मांग की. फेडरेशन के प्रभारी मुन्नालाल शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारी SP कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन दिया.
रोडवेज यूनियन नेता मुन्नालाल शर्मा ने बताया कि रोडवेज के अधिकारियों पर मत्स्य नगर आगार का कंडक्टर के एटक श्रम संगठन की ओर से हाईजैक कर रखा है. 2 लाख की रिश्वत लेने का आरोप लगा रहा है. ये मामला 8 से 10 महीना पुराना है.
बहरहाल, वर्तमान में रोडवेज निगम के श्रमिक संगठनों एटक और बीएमएस में आपसी टकराव की स्थिति बनी हुई है. इस स्थिति के चलते झूठे मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं, जो रोडवेज कर्मी इन झूठे मुकदमों को दर्ज करवा रहा हैं, वह अपने कई बार बयान बदल चुका है. अब अधिकारियों को ब्लैकमेल करना चाहता है और मोटे पैसे ऐंठने के चक्कर में है. इसलिए पुलिस अधिकारियों को दिए ज्ञापन में निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई गई है.