अलवर. जिले के किशनगढ़बास के पास रविवार देर रात एक पिकअप गाड़ी को पीछे से क्रेन ने टक्कर (Road Accident in Alwar) मार दी. हादसे में एक ही परिवार के 15 लोग घायल हो गए. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बता दें, वे पिकअप से शव लेकर जा रहे थे. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही घायलों को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज जारी है.
परिजन ओमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि खानगंगोरा की रहने वाली पांची देवी की गांव गंगौरा में मौत हो गई थी. शव को लेकर 15 लोग पिकअप गाड़ी से उनके ससुराल खानपुर जा रहे थे. इस बीच गाड़ी को एक क्रेन ने पीछे से टक्कर (Crane hit pickup in Alwar) मार दी. जिसके चलते यह हादसा हुआ.
हादसे में सर्वती, सोरता, माया, हेतराम, इतवारी सहित पंद्रह लोग घायल हो गए. वहीं सविता की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया है. बता दें कि घटना के बाद आरोपी क्रेन चालक मौके से फरार हो गया. सभी घायल एक ही परिवार के हैं. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए थे, जिसके बाद इस मामले की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी. इस मामले पर पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.