अलवर. जिले के बानसूर के रहने वाले तीन युवक मजदूरी करने के लिए बाइक पर कोटपूतली जा रहे थे. नीमकाथाना रोड पर सोमवार देर शाम सड़क हादसे में तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने तीनों के शवों को सरकारी अस्पताल में रखवाया. मंगलवार सुबह शव की पहचान हुई. पुलिस ने मामले की सूचना मृतकों के परिजनों को दी. हादसे की जानकारी मिलने के बाद गांव में मातम का माहौल हो गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पढ़ें- अजमेर में भीषण सड़क हादसा, 2 ट्रेलरों में जोरदार भिड़ंत...जिंदा जले 4 लोग
बता दें, तीनों युवक बानसूर के गांव ज्ञानपुरा तथा चतरपुरा के निवासी थे. तीनों ही युवक कारपेंटर का काम करते थे. सोमवार को तीनों युवक अपने गांव से नया काम जोड़ने के लिए बाइक पर बैठकर पाटन की ओर जा रहे थे. तभी अचानक पाटन के पास पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार तीनों युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, हादसे में कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की शवों को अपने कब्जे में लिया. साथ ही पुलिस ने घायल को कोटपूतली बीडीएम अस्पताल लाया, जहां गंभीर हालत होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. नेम्स अस्पताल में पहुंचने पर उसने भी दम तोड़ दिया.
इसके बाद तीनों के शवों को कोटपूतली बीडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां परिजनों के पहुंचने पर तीनों शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तीनों युवक गरीब परिवार से थे. तीनों मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करते थे, जिसमें से दो युवक गांव चतरपुरा के और एक युवक गांव ज्ञानपुरा का निवासी था. जिसमें ज्ञानपुरा निवासी अशोक (35) को दो पुत्री और 1 पुत्र है. चतरपुरा निवासी हंसराज जंगिड़ (35) शादीशुदा है. तीनों युवक एक ही जगह कारपेंटर का काम करते थे.