अलवर. उद्योग नगर थाना इलाके में मंगलवार शाम को एक बाइक असंतुलित होकर स्लिप हो गई और डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई. घटना बख्तल की चौकी के पास की है. जहां सड़क पर मिट्टी का ढेर पड़ा हुआ था, उसी से बाइक असंतुलित हुई थी.
क्या है पूरा मामला
हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि रामअवतार (22) बाइक से अपनी बहन से मिलने बख्तल चौकी गया था. वापस आते समय शाम का समय था. बख्तल की चौकी के पास पेट्रोल भरवाने के बाद रोड पर पड़ी मिट्टी के ढेर के चलते बाइक स्लिप हो गई. बाइक डिवाइडर से टकरा गई. बाइक सवार के सिर में गंभीर चोट आई. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने घायल को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां देर रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
पढ़ें: जयपुर: बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाने वाला आरोपी गिरफ्तार, 8 नाबालिग बच्चे दस्तयाब
पुलिस ने शव को देर रात मोर्चरी में रखवाया और बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. खराब सड़कों के चलते रोजाना हजारों लोगों की जान जाती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 50 प्रतिशत से अधिक रोड एक्सीडेंट खराब रोडों के चलते होते हैं.