अलवर. शहर के कालीमोरी रेलवे फाटक के पास भुज बरेली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से रिटायर्ड फौजी की मौत हो (Man hit by train in Alwar) गई. इस मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां मृतक के शव को शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
अलवर जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जितेंद्र कुमार शहर के लक्ष्मी नगर का रहने वाला था. जितेंद्र कुमार सेना (Retired soldier Died in Alwar) में नायब सूबेदार के पद से 2012 में रिटायर हुआ था. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जितेंद्र कुमार शराब के नशे में रेलवे ट्रैक के पास पैदल जा रहा था. इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना गुरुवार की बताई जा रही है. हालांकि शव की पहचान नहीं हो पाने से शुक्रवार को परिजनों को घटना की जानकारी दी गई.
अलवर में रेलवे स्टेशन के आस पास रेलवे ट्रैक पर आए दिन हादसे होते रहे हैं. रेलवे प्रशासन की तरफ से रेलवे लाइन के दोनों तरफ दीवार बनाने का काम किया गया. लेकिन यह काम अधूरा पड़ा हुआ है. आए दिन रेलवे लाइन क्रॉस करने के दौरान हादसे होते हैं.