ETV Bharat / city

अलवरः रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने केंद्रीय कारागार पर दिया धरना, ये हैं मांगें - सेवानिवृत्त कर्मचारियों का केंद्रीय कारागार पर धरना

रोडवेज से सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अलवर के केंद्रीय बस स्टैंड पर बुधवार को धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने कहा कि उनको समय पर पेंशन नहीं मिलती है. इस दौरान अगर किसी कर्मचारी की मृत्यु होती है, तो उसके परिजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है. साथ ही इलाज कराने सहित अन्य भत्ते भी सरकार की तरफ से नहीं मिल रहे हैं.

रोडवेज सेवानिवृत्त कर्मचारियों का प्रदर्शन, Protest of retired roadways employees
सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने केंद्रीय कारागार पर दिया धरना
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:23 PM IST

अलवर. राजस्थान रोडवेज घाटे में चल रही है. तमाम प्रयासों के बाद भी रोडवेज को लाखों का नुकसान हो रहा है. कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलता है और पेंशनरों को पेंशन नहीं मिलती है. सेवानिवृत्ति के समय मिलने वाली जमा राशि भी कर्मचारियों को समय पर नहीं मिल पाती है.

सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने केंद्रीय कारागार पर दिया धरना

अलवर में परेशान सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी 3 दिन से केंद्रीय कारागार परिसर में धरना दे रहे हैं और अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश के आह्वान पर सभी जिला मुख्यालयों पर सेवानिवृत्त कर्मचारी धरना दे रहे हैं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. कर्मचारियों को समय पर पेंशन नहीं मिलती है और रिटायरमेंट के समय मिलने वाला पैसा भी नहीं मिलता है. इसके अलावा बीमार होने पर इलाज का खर्च इलाज की सुविधा, बस में सफर करने के लिए स्टाफ के परिजनों को सुविधा सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता है.

पढ़ें- Exclusive: पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने किसान आंदोलन, निकाय चुनाव को लेकर कही बड़ी बात

कर्मचारियों ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद किसी भी कार्य के लिए उनको विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं. समय पर पेंशन नहीं मिलती है. इसके अलावा सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता है. ऐसे में परेशान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ अलवर सहित पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया. 3 दिन से लगातार केंद्रीय कारागार परिसर में धरना दे रहे हैं. प्रदेश के आह्वान पर आगामी दिनों में अगर सरकार द्वारा उनकी मांगों को नहीं माना जाता है, तो प्रदर्शन उग्र किया जाएगा. अलवर जिले में 800 से अधिक कर्मचारी है, जो सेवर निवृत्ति के बाद सरकार की योजनाओ का लाभ नहीं मिलता है.

अलवर. राजस्थान रोडवेज घाटे में चल रही है. तमाम प्रयासों के बाद भी रोडवेज को लाखों का नुकसान हो रहा है. कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलता है और पेंशनरों को पेंशन नहीं मिलती है. सेवानिवृत्ति के समय मिलने वाली जमा राशि भी कर्मचारियों को समय पर नहीं मिल पाती है.

सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने केंद्रीय कारागार पर दिया धरना

अलवर में परेशान सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी 3 दिन से केंद्रीय कारागार परिसर में धरना दे रहे हैं और अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश के आह्वान पर सभी जिला मुख्यालयों पर सेवानिवृत्त कर्मचारी धरना दे रहे हैं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. कर्मचारियों को समय पर पेंशन नहीं मिलती है और रिटायरमेंट के समय मिलने वाला पैसा भी नहीं मिलता है. इसके अलावा बीमार होने पर इलाज का खर्च इलाज की सुविधा, बस में सफर करने के लिए स्टाफ के परिजनों को सुविधा सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता है.

पढ़ें- Exclusive: पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने किसान आंदोलन, निकाय चुनाव को लेकर कही बड़ी बात

कर्मचारियों ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद किसी भी कार्य के लिए उनको विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं. समय पर पेंशन नहीं मिलती है. इसके अलावा सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता है. ऐसे में परेशान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ अलवर सहित पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया. 3 दिन से लगातार केंद्रीय कारागार परिसर में धरना दे रहे हैं. प्रदेश के आह्वान पर आगामी दिनों में अगर सरकार द्वारा उनकी मांगों को नहीं माना जाता है, तो प्रदर्शन उग्र किया जाएगा. अलवर जिले में 800 से अधिक कर्मचारी है, जो सेवर निवृत्ति के बाद सरकार की योजनाओ का लाभ नहीं मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.