अलवर. प्रदेश में 23 व 24 तारीख को रीट की परीक्षा होगी. परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो, इसके लिए सरकार व शिक्षा विभाग की तरफ से कई तरह के कदम उठाए (Police and administration fully on alert mode ) गए हैं. पहली बार परीक्षा में निजी स्कूल के स्टाफ की ड्यूटी नहीं रहेगी. सभी जगहों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर उच्च पदों पर सरकारी कर्मचारियों को लगाया जाएगा. लोहे के बॉक्स में सभी सेंटरों पर पेपर पहुंचेंगे.
रीट परीक्षा में होने वाली धांधली को देखते हुए सरकार व शिक्षा विभाग की तरफ से इस बार कई बड़े बदलाव किए गए हैं. परीक्षा के पेपर लोहे के बॉक्स में सेंटर पर पहुंचेंगे. बॉक्स पर एक डिजिटल व एक मैन्युअल लॉक रहेगा. 30 मिनट पहले सेंटर के सीएस के पास एक टेक्स्ट मैसेज आएगा. जिसमें बॉक्स के लॉक का कोड रहेगा. सेंटर पर मौजूद 5 कर्मचारी व अधिकारियों की मौजूदगी में बॉक्स को खोला (Police and administration fully on alert mode ) जाएगा.
पहली बार सभी सरकारी व निजी स्कूलों में कैमरे लगाए गए हैं. सभी जगहों पर सरकारी कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है. प्राइवेट स्कूल का स्टाफ परीक्षा के दौरान किसी भी पद पर ड्यूटी नहीं देगा. परीक्षा में एक घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा. उसके बाद परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा. परीक्षा के दौरान अलग-अलग फॉर्म व प्रपत्र भरवाए जाएंगे. पेपर का बॉक्स खोलते समय प्रपत्र 6a भरवाया जाएगा.
परीक्षा कक्ष में परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद जो अभ्यार्थी नहीं आएंगे, उनके पेपर एक लिफाफे में सील करके वापस जमा कराए जाएंगे. इसमें कर्मचारी व अधिकारियों के हस्ताक्षर होंगे. इसके अलावा लोहे के बॉक्स की चाबी भी अलग से लिफाफे में सील की जाएगी. चाबियों को जमा कराया जाएगा. पेपर हैंडओवर करते समय प्रपत्र 6 बी भरवाया जाएगा. कर्मचारियों की रेंडम ड्यूटी लगाई जाएगी. अंतिम समय तक किसी भी कर्मचारी व अधिकारियों को उनकी ड्यूटी के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी. प्रत्येक कर्मचारी को अपना आईडी साथ रखना होगा. बिना आईडी के परीक्षा केंद्र पर किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
अलवर जिला कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा के दौरान निजी संस्थाओं की तरफ से भी पूरा सहयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में निजी संस्थाएं आगे आई हैं. उन्होंने अभ्यार्थियों के रुकने व भोजन की व्यवस्था करने का जिम्मा लिया है. इसके अलावा अभ्यार्थी को आने जाने में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो. इसके लिए रोडवेज बस के अस्थाई स्टैंड बनाए गए हैं. अतिरिक्त बसों को लगाया गया है.
उन्होंने बताया कि अन्य रूटों की बसों को भी परीक्षा के लिए काम में लिया जाएगा. परीक्षा के दौरान बेहतर मॉनिटरिंग को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि कई नए पद बनाए गए हैं, जिन पर कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है. कलेक्टर ने कहा कि पूरे प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा.