अलवर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर ने कक्षा 12 वीं विज्ञान और कॉमर्स का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी किया. अलवर में इस साल भी बेटियां अव्वल रहीं. इस बार कॉमर्स का परिणाम विज्ञान संकाय से अधिक रहा. बता दें कि इस बार अलवर जिले के परीक्षा परिणाम में विज्ञान संकाय का 97.27 प्रतिशत रहा और कॉमर्स का (RBSC 12th boards Results) परिणाम 98.22 प्रतिशत रहा.
विज्ञान संकाय के कुल विद्यार्थी 15597: अलवर जिले में विज्ञान संकाय के कुल विद्यार्थी 15597 थे. इनमें प्रथम श्रेणी में 12943, द्वितीय श्रेणी में 2511, और तृतीय श्रेणी में 8 विद्यार्थी आए. जबकि परिक्षा में पास मात्र 135 अभ्यार्थी हुए. इस हिसाब से जिले का साइंस का परीक्षा परिणाम 97. 27 प्रतिशत रहा. इसी तरह से विज्ञान संकाय में 8279 प्रथम, 2128 छात्र द्वितीय और 8 तृतीय श्रेणी से छात्र पास हुए. हालांकि, केवल 8 छात्र पास हुए हैं. जिले में 10,871 छात्रों में से 10,530 पास हुए. इस हिसाब से छात्रों का परीक्षा परिणाम 96.86 प्रतिशत रहा.
पढ़ें. RBSE 12th results: विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम जारी, जानिए कितने बच्चे रहे सफल
12 वीं में भी छात्राएं रहीं छात्रों से आगे : अलवर जिले में विज्ञान संकाय में 5164 छात्राओं में से 4664 प्रथम, 383 द्वितीय और 20 पास हुई. इस बार परीक्षा परिणाम में एक भी छात्रा तृतीय श्रेणी में नहीं आई है. इस हिसाब से 567 छात्राएं पास हुई है, जिनका परिणाम 98. 12 प्रतिशत रहा. वहीं अगर वाणिज्य संकाय के परीक्षा परिणाम की बात करें तो कक्षा 12 वीं में अलवर जिले की छात्राएं छात्रों से आगे (Girls Scored More Than Boys In Boards) रही. इस परिणाम में छात्रों का 98.22 प्रतिशत और छात्राओं का 98.77 प्रतिशत रहा.
कॉमर्स में छात्र और छात्राओं के 98.22 रहा: कॉमर्स संकाय में कुल 1079 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इसमें 674 छात्र और 405 छात्राएं थी. इस परीक्षा में छात्रों में 301 प्रथम श्रेणी, 304 द्वितीय श्रेणी और 57 तृतीय श्रेणी में रहे. काॅमर्स में कुल 662 विद्यार्थी उर्तीण हुए. जिनका परिणाम 98.22 प्रतिशत रहा. वहीं कॉमर्स में कुल 400 छात्राएं थीं, जिनमें 269 प्रथम श्रेणी, 120 द्वितीय श्रेणी और 11 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं. इनका परीक्षा परिणाम 98.77 प्रतिशत रहा. कामर्स में छात्र और छात्राओं दोनों का परीक्षा परिणाम 98. 42 प्रतिशत रहा. इसमें 570 प्रथम श्रेणी, 424 द्वितीय श्रेणी तथा 68 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. बता दें कि जिले में कुल विद्यार्थियों की संख्या 1062 थी.