अलवर. जिले के शिवाजी पार्क थाना इलाके में एक लड़की ने अपने पिता के दोस्त के बेटे पर अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने कहा कि आरोपी कुछ दिनों के लिए उनके घर पर रहने के लिए आया था. इस दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया. उसके बाद वीडियो दिखाकर वह पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा.
रिपोर्ट में उसने बताया कि इसके बाद आरोपी ने युवती के साथ अपने दोस्त के कमरे पर बुलाकर दुष्कर्म किया और सोशल मीडिया पर वीडियो डालने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म करता रहा. इसी बीच आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पढ़ें- सीकर: फतेहपुर में दो दिवसीय कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन
पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने उसे अपने दोस्तों के हवाले कर दिया. तो वहीं दोस्तों ने भी उसके साथ गलत कार्य किया. परिजनों को मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की. लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
वहीं, आरोपी की ओर से पीड़िता को धमकी देने का मामला भी सामने आया है. पीड़िता ने कहा कि लगातार उस पर मामला वापस लेने और समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है. कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता और उसके परिजन एसपी कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं.