ETV Bharat / city

मंत्री टीकाराम जूली ने कसा तंज, कहा- BJP के पास करोड़ों रुपये का मुख्यालय, लेकिन कांग्रेस चंदा इकट्ठा कर बनाएगी कार्यालय - टीकाराम जूली का भाजपा पर निशाना

राजस्थान के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी के पास करोड़ों-अरबों रुपए हैं. भाजपा ने दिल्ली में करोड़ों-अरबों रुपये का कार्यालय बनवाया है, लेकिन कांग्रेस चंदा इकट्ठा करके अपना कार्यालय बनाएगी.

Rajasthan labour minister, Tikaram Julie targeted BJP
श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने साधा भाजपा पर निशाना
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 10:15 PM IST

अलवर. प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा के पास करोड़ों-अरबों रुपए हैं. उन्होंने दिल्ली में करोड़ों-अरबों का कार्यालय बनवाया है, लेकिन कांग्रेस चंदा इकट्ठा करके अपना कार्यालय बनाएगी. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी कांग्रेसी नहीं पूरे देश की नेता थीं. इसके साथ ही जल्द ही अलवर में इंदिरा गांधी की प्रतिभा लगेगी.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने साधा भाजपा पर निशाना

अलवर में भाजपा की तरफ से नए कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा है, तो वहीं कांग्रेस भी अपना नया कार्यालय बनवा रही है. भाजपा के कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन कांग्रेस का कार्यकाल अभी तक नहीं बना है. एक सवाल के जवाब में प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा के पास करोड़ों रुपए हैं. उन्होंने हाल ही में दिल्ली में करोड़ों का भवन का निर्माण करवाया है. इसके अलावा जिला स्तर पर भी भाजपा के नए कार्यालय बन रहे हैं. उसके लिए भी केंद्र भाजपा की तरफ से सभी जिलों को बजट दिया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चंदे से जमीन खरीदी जल्द ही नए कार्यालय का निर्माण शुरू होगा. उसके लिए भी कांग्रेस की तरफ से चंदा इकट्ठा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- कटारिया अपने पद पर एक्सटेंशन पाने और आलाकमान को खुश करने के लिए कर रहे बयानबाजी : डोटासरा

श्रम मंत्री जूली ने कहा अलवर में इंदिरा गांधी की मूर्ति लगेगी उसके लिए प्रस्ताव पास कर लिया गया है. जगह अभी चिन्हित नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी कांग्रेसी नहीं पूरे देश की नेता थी. इसलिए सम्मान स्वरूप अलवर में उनकी प्रतिमा लगाई जाएगी. टीकाराम जूली के बयान के बाद से लगातार प्रदेश की राजनीति गर्म आ रही है. बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो चुका है, तो वहीं भाजपा भी कांग्रेस पर हमला करने में लगी है.

अलवर. प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा के पास करोड़ों-अरबों रुपए हैं. उन्होंने दिल्ली में करोड़ों-अरबों का कार्यालय बनवाया है, लेकिन कांग्रेस चंदा इकट्ठा करके अपना कार्यालय बनाएगी. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी कांग्रेसी नहीं पूरे देश की नेता थीं. इसके साथ ही जल्द ही अलवर में इंदिरा गांधी की प्रतिभा लगेगी.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने साधा भाजपा पर निशाना

अलवर में भाजपा की तरफ से नए कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा है, तो वहीं कांग्रेस भी अपना नया कार्यालय बनवा रही है. भाजपा के कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन कांग्रेस का कार्यकाल अभी तक नहीं बना है. एक सवाल के जवाब में प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा के पास करोड़ों रुपए हैं. उन्होंने हाल ही में दिल्ली में करोड़ों का भवन का निर्माण करवाया है. इसके अलावा जिला स्तर पर भी भाजपा के नए कार्यालय बन रहे हैं. उसके लिए भी केंद्र भाजपा की तरफ से सभी जिलों को बजट दिया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चंदे से जमीन खरीदी जल्द ही नए कार्यालय का निर्माण शुरू होगा. उसके लिए भी कांग्रेस की तरफ से चंदा इकट्ठा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- कटारिया अपने पद पर एक्सटेंशन पाने और आलाकमान को खुश करने के लिए कर रहे बयानबाजी : डोटासरा

श्रम मंत्री जूली ने कहा अलवर में इंदिरा गांधी की मूर्ति लगेगी उसके लिए प्रस्ताव पास कर लिया गया है. जगह अभी चिन्हित नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी कांग्रेसी नहीं पूरे देश की नेता थी. इसलिए सम्मान स्वरूप अलवर में उनकी प्रतिमा लगाई जाएगी. टीकाराम जूली के बयान के बाद से लगातार प्रदेश की राजनीति गर्म आ रही है. बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो चुका है, तो वहीं भाजपा भी कांग्रेस पर हमला करने में लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.