बहरोड़ (अलवर). कस्बे में बृहस्पतिवार को बदमाशों ने व्यापारी से लूट और मारपीट की. जिसके बाद अन्य साथी व्यापारियों ने शुक्रवार को बाजार बंदकर रोष जताया. व्यापारियों ने बताया कि आये दिन बदमाश उन्हें परेशान करते हैं और मारपीट कर महीने में पैसा मांगते हैं.
इसे लेकर शुक्रवार सुबह सभी व्यापारियों ने बाजार के भैरव जी के मंदिर में इक्कठे होकर पहले मीटिंग की और उसके बाद बाजार बंद कर विरोध जताया. मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से मिलकर जल्द से जल्द दोनो बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन दिया.
व्यापारियों ने थाना प्रभारी को बताया कि कस्बे में आये दिन बदमाश प्रवर्ति के लोग आते हैं और डरा धमका कर अवैध वसूली मांगते है. इसके बाद थाना प्रभारी ने मुख्य बाजार के गश्त के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आश्वासन दिया. तब जाकर सभी व्यापारी माने.
पढ़ें: कुएं में गिरने से बाप-बेटे की मौत...
बता दे कि क्षेत्र में आये दिन हो रही घटनाओं से आमजन में भय का माहौल बना हुआ है. बदमाशो में पुलिस का जरा भी डर नहीं है. यही वजह है कि आये दिन ऐसे वारदात होते रहते हैं. बदमाशों के पकड में नहीं आने से पुलिस की किरकिरी हो रही है.