अलवर. जिले में गांव की सरकार के लिए 29 जनवरी को 3 पंचायत समितियां बहरोड़, किशनगढ़बास, गोविंदगढ़ में पंच और सरपंच के लिए मतदान होगा. इसको लेकर अलवर जिला मुख्यालय स्थित बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में मतदान कर्मियों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया.
बाबू शोभाराम महाविद्यालय से 94 ग्राम पंचायतों में 410 मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद रवाना किया गया. 2 हजार के करीब मतदान दल कर्मियों और 15 सौ के करीब पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी लगाई गई है. वहीं निष्पक्ष, निर्भीक और पारदर्शी मतदान को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है. फिलहाल अलवर में तीन पंचायत समितियों में 29 जनवरी को चुनाव के साथ ही गांव की सरकार के तीनों चरण पूरे हो जाएंगे.
पढ़ेंः पंचायती राज चुनाव : सरेआम समर्थकों ने लुटाए 500- 500 के नोट, वीडियो VIRAL
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरण शर्मा ने बताया कि 29 जनवरी को तीन पंचायत समितियों बहरोड़, किशनगढ़बास और गोविंदगढ़ में चुनाव होने हैं. जिनकी पूर्ण तैयारी कर ली गई है. दो चरणों में शांतिपूर्ण चुनाव होने के बाद अब हमारा फोकस 29 जनवरी को शांतिपूर्ण चुनाव कराने में लगा हुआ है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस प्रशासन की खास नजर रहेगी.