अलवर. शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने सामोला चौक स्थित मंगलम रेजीडेंसी के सामने हुई एक्सीडेंट में युवती के मौत के मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि युवती जिस युवक के साथ रिलेशनशिप में रह रही थी. उसी की पत्नी के पिता व भाई ने अपनी बेटी का घर बचाने के लिए कार से एक्सीडेंट कर युवती की हत्या कर उसे दुर्घटना का रूप दिया था. पुलिस ने इस मामले में युवक के ससुर और साले दोनों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस साजिश में शामिल एक व्यक्ति अभी भी फरार है.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में 8 जनवरी को जाटोली निवासी शौकत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरी बहन शकमीना को जो आबिद के साथ रिलेशनशिप में रह रही थी, उसको आबिद व उसकी पत्नी के परिवार वालों ने एक्सीडेंट कर मार दिया है. हालांकि पुलिस जांच में यह साफ हुआ है कि आबिद की पत्नी मनीषा के पिता ताहिर और भाई रोबिन तथा एक अन्य रिश्तेदार साजिद ने मिलकर आबिद की प्रेमिका शकमीना की कार से एक्सीडेंट कर हत्या की. जो पूरी घटना मंगलम रेजिडेंस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बता दें कि आबिद अपनी प्रेमिका शकमीना के साथ मंगलम रेजिडेंसी में रिलेशनशिप में किराए पर रह रहा था और जब शाम को शकमीना सोसाइटी से बाहर दूध लेने के लिए जा रही थी. तभी बाइक पर सवार पिता ने अपने बेटे रोबिन को इशारा किया और उसने कार से शकमीना को उड़ा दिया. जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे आसपास के लोगों द्वारा अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
पढ़ें- राजसमंद: NH-8 पर तेज रफ्तार बस ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत
पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आबिद पहले से ही शादीशुदा है और वह एक अन्य युवती के साथ रिलेशनशिप में रह रहा था. जिससे उसकी पत्नी का घर बिगड़ रहा था. इससे नाराज पत्नी के परिजनों ने युवती की कार से टक्कर मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने पत्नी के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि रिश्तेदार साजिद अभी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. जिस कार से युवती का एक्सीडेंट किया गया था और जो बाइक रेकी के लिए यूज में ली गई थी, उनको पुलिस ने बरामद कर लिया है.