अलवर. जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण (Corona virus Spread In Alwar) को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से सख्ती बढ़ाई जा रही है. पुलिस की तरफ से शहर के मुख्य बाजारों में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई है.
पुलिस और प्रशासन दिखा रहा सख्ती
अलवर में सोमवार को 375 नए कोरोना के मामले सामने आए. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1386 हो गई है. जिले में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. बिगड़ते हालातों को देखते हुए कोरोना नियमों की अवहेलना (Violation of corona guideline) करने वालों पर पुलिस और प्रशासन की तरफ से सख्ती की जा रही है. शहर की कोतवाली पुलिस की टीम ने मुख्य बाजार चूड़ी मार्केट, घंटाघर, बजाजा बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के चालान काटे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी चालान काट कर कार्रवाई की गई है.
प्रदेश में संक्रमितों के मामले में अलवर तीसरे नंबर पर
अलवर जिले में लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. अगर सावधानी नहीं बरती गई तो आने वाले समय में परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि कोरोना संक्रमण (Corona virus Spread In Alwar) दोगुनी तेजी से फैल रहा है. अलवर में प्रतिदिन पहले की तुलना में ज्यादा मरीज संक्रमित (Coronavirus Spread In Alwar) हो रहे हैं. जयपुर और जोधपुर के बाद प्रदेश में तीसरे नंबर पर अलवर है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अभी जिला अस्पताल में केवल एक मरीज भर्ती हैं जबकि अन्य का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.