ETV Bharat / city

शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली दो शातिर महिलाएं गिरफ्तार - शादी के नाम पर ठगी

अलवर शहर के सदर थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली दो शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला के पर्यवेक्षण में थाना सदर टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है. पुलिस इन महिला आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

female thug gang of Alwar, fraud in the name of marriage
शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली दो शातिर महिलाएं गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 6:57 AM IST

अलवर. शहर के सदर थाना पुलिस ने ऐसी दो शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो शादी का झांसा देकर लोगों को ठगा करती थी. श्रीमन लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला के पर्यवेक्षण में थाना सदर टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है. पुलिस का कहना है कि इन महिला आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने और कहां इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस द्वारा दोनों आरोपी महिलाओं को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेसी भेज दिया गया है.

शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली दो शातिर महिलाएं गिरफ्तार

थाना अधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि परिवादी हेमराज पुत्र बाबूलाल माली निवासी बीच का मोहल्ला उमरेन ने मामला दर्ज कराया कि गुरु उर्फ जग्गी गुरु गुरविंदर कौर व राखी उर्फ लखविंदर कौर से मेरी मुलाकात एक विवाह समारोह में हुई थी. जिन्होंने मुझसे कहा कि हम आपकी शादी करा देंगे. जिसमें डेढ़ लाख रुपए का खर्चा आएगा. इन लोगों द्वारा जालंधर पंजाब से मानसी नाम की लड़की से मुझे मिलवाया और स्वयं के खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवा कर शादी का झांसा दिया. पैसे व अन्य सामान लेकर फरार हो गई.

वहीं एक अन्य परिवादी ज्योति आर्य पुत्र सत्यदेव पंजाब निवासी चिकानी बास ने परिवाद पर मुकदमा दर्ज कराया कि शोभा नाम की महिला व स्वदेशी बेबी सुरेंद्र कौर ने मिलकर जालंधर पंजाब से लड़की को बुलवाकर मुझे शादी का झांसा दिया और रुपए व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गई. इस संबंध में अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया.

पढ़ें- बैंक नेटवर्क हैक कर 86 लाख रुपए नकदी निकालने के मामले में 1 नाइजीरियन सहित 3 गिरफ्तार

उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना अधिकारी महेश शर्मा व सहायक उप निरीक्षक होशियार सिंह व महिला कॉन्स्टेबल अनीता व प्रह्लाद व चालक पप्पू, पवन कुमार की टीम गठित कर मुकदमा दर्ज कर मुलजमानों की तलाश की गई व त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रीन पार्क रेजिडेंसी चिकानी पहुंचे तो फास्ट फूड की दुकान पर दो महिलाएं जो परिवादी ज्योति आर्य के जरिये टेलीफोन संपर्क कर और रुपए देने की फिराक में वह दूसरी शादी कराने की फिराक में बैठी हुई मिली. जिनको थाना अधिकारी के निर्देश पर महिला अनीता की उपस्थिति में उक्त दोनों महिलाओं को रोककर पूछा तो संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाई व यहां आने का उचित कारण नहीं बता पाई. जो पूर्व से ही प्रकरण आईपीसी में नामजद मुलजिम व वांछित चल रही थी.

प्रकरण संख्या में भी उक्त महिलाओं द्वारा रुपए ठगने का काम किया गया था, जिनको थाना अधिकारी महेश शर्मा मय जाप्ता के मौके पर उक्त दोनों महिलाओं ने अपना नाम गुरविंदर कौर पत्नी इकबाल सिंह ब्राह्मण सिख निवासी मुबारकपुर थाना नौगांवा हाल निवासी उत्तम नगर दिल्ली व दूसरी महिला ने अपना नाम सुरेंद्र कौर पत्नी दलवीर सिंह ब्राह्मण सिख निवासी मुबारकपुर थाना नौगांवा हाल किराएदार वंडर रेजिडेंसी फ्लैट नंबर 715 अलवर हाल रघुवीर नगर थाना राजौरी गार्डन दिल्ली का होना बताया. जिनको मौके से गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान में पूछताछ के लिए थाना लेकर आये. जिनसे अलग-अलग प्रकरणों में गहनता से पूछताछ की गई. पुलिस ने बताया कि इन दोनों महिला आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया.

अलवर. शहर के सदर थाना पुलिस ने ऐसी दो शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो शादी का झांसा देकर लोगों को ठगा करती थी. श्रीमन लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला के पर्यवेक्षण में थाना सदर टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है. पुलिस का कहना है कि इन महिला आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने और कहां इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस द्वारा दोनों आरोपी महिलाओं को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेसी भेज दिया गया है.

शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली दो शातिर महिलाएं गिरफ्तार

थाना अधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि परिवादी हेमराज पुत्र बाबूलाल माली निवासी बीच का मोहल्ला उमरेन ने मामला दर्ज कराया कि गुरु उर्फ जग्गी गुरु गुरविंदर कौर व राखी उर्फ लखविंदर कौर से मेरी मुलाकात एक विवाह समारोह में हुई थी. जिन्होंने मुझसे कहा कि हम आपकी शादी करा देंगे. जिसमें डेढ़ लाख रुपए का खर्चा आएगा. इन लोगों द्वारा जालंधर पंजाब से मानसी नाम की लड़की से मुझे मिलवाया और स्वयं के खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवा कर शादी का झांसा दिया. पैसे व अन्य सामान लेकर फरार हो गई.

वहीं एक अन्य परिवादी ज्योति आर्य पुत्र सत्यदेव पंजाब निवासी चिकानी बास ने परिवाद पर मुकदमा दर्ज कराया कि शोभा नाम की महिला व स्वदेशी बेबी सुरेंद्र कौर ने मिलकर जालंधर पंजाब से लड़की को बुलवाकर मुझे शादी का झांसा दिया और रुपए व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गई. इस संबंध में अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया.

पढ़ें- बैंक नेटवर्क हैक कर 86 लाख रुपए नकदी निकालने के मामले में 1 नाइजीरियन सहित 3 गिरफ्तार

उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना अधिकारी महेश शर्मा व सहायक उप निरीक्षक होशियार सिंह व महिला कॉन्स्टेबल अनीता व प्रह्लाद व चालक पप्पू, पवन कुमार की टीम गठित कर मुकदमा दर्ज कर मुलजमानों की तलाश की गई व त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रीन पार्क रेजिडेंसी चिकानी पहुंचे तो फास्ट फूड की दुकान पर दो महिलाएं जो परिवादी ज्योति आर्य के जरिये टेलीफोन संपर्क कर और रुपए देने की फिराक में वह दूसरी शादी कराने की फिराक में बैठी हुई मिली. जिनको थाना अधिकारी के निर्देश पर महिला अनीता की उपस्थिति में उक्त दोनों महिलाओं को रोककर पूछा तो संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाई व यहां आने का उचित कारण नहीं बता पाई. जो पूर्व से ही प्रकरण आईपीसी में नामजद मुलजिम व वांछित चल रही थी.

प्रकरण संख्या में भी उक्त महिलाओं द्वारा रुपए ठगने का काम किया गया था, जिनको थाना अधिकारी महेश शर्मा मय जाप्ता के मौके पर उक्त दोनों महिलाओं ने अपना नाम गुरविंदर कौर पत्नी इकबाल सिंह ब्राह्मण सिख निवासी मुबारकपुर थाना नौगांवा हाल निवासी उत्तम नगर दिल्ली व दूसरी महिला ने अपना नाम सुरेंद्र कौर पत्नी दलवीर सिंह ब्राह्मण सिख निवासी मुबारकपुर थाना नौगांवा हाल किराएदार वंडर रेजिडेंसी फ्लैट नंबर 715 अलवर हाल रघुवीर नगर थाना राजौरी गार्डन दिल्ली का होना बताया. जिनको मौके से गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान में पूछताछ के लिए थाना लेकर आये. जिनसे अलग-अलग प्रकरणों में गहनता से पूछताछ की गई. पुलिस ने बताया कि इन दोनों महिला आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.