अलवर. उद्योग नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने 200 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बेचने के लिए ले जा रहे बलवंत सिंह व जसविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से एक बाइक भी जब्त की है.
थानाधिकारी शिवराम सिंह ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति बगड़ तिराहा से अलवर की तरफ बाइक पर काफी मात्रा में अवैध हथकढ़ शराब लेकर जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस जाप्ता लोहिया का तिबारा पहुंचा और नाकाबंदी की गई. जहां नाकाबंदी के दौरान एक बाइक जिस पर 2 व्यक्ति बैठे हुए थे, बाइक को साइड से निकाल कर ले जाने लगे. बाइक पर 2 बोरियां व थैले लटके हुए थे. जिनका पुलिस जाप्ता ने पीछा कर आईआईटी कॉलेज के पीछे खालसा कॉलोनी मोड पर रुकवाया. बाइक को चेक किया गया तो बाइक पर साइड में लटके हुए दो थैलों में दो व्यक्तियों के बीच में रखे 2 बोरों में प्लास्टिक की पन्नियों में अवैध हथकढ़ शराब मिली.
पढ़ें- जयपुर: कालवाड़ में पिकअप सहित पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर
आरोपियों से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम बलवंत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी बरवाड़ा थाना रामगढ़ व दूसरे ने अपना नाम जसविंदर सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी बकानका थाना नौगांवा होना बताया. जिनसे हथकढ़ शराब के बारे में लाइसेंस पूछा तो अपने पास कोई लाइसेंस नहीं होना बताया. दोनों व्यक्तियों द्वारा अपने कब्जे में हथकढ़ शराब रखना व बेचना एक्साइज एक्ट का अपराध पाया जाने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और बाइक को जब्त कर लिया गया.