अलवर. नशा मुक्ति अलवर अभियान के तहत पुलिस की मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है. अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस ने मन्ना का रोड पर अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्कर गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. जिस गाड़ी में तस्कर स्मैक की तस्करी करते थे उस गाड़ी को भी पुलिस ने जप्त किया. पुलिस कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6.290 ग्राम स्मैक बरामद किए.
एनईबी थाना पुलिस के उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि टेलीफोन के जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि मन्ना का रोड पर कार में बैठे 3 लोगों मादक पदार्थ स्मैक का सेवन कर रहे हैं और उनके पास स्मैक भी है जो वह बेचने के लिए लाए है. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दिल्ली से स्मैक लेकर आ रहे तीन आरोपियों दीपक शर्मा निवासी सुभाष नगर एनईबी अलवर, जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू निवासी दाउदपुर एनईबी अलवर और लोकेश निवासी 60 फुट रोड को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए रेलवे अलर्ट, अलवर जंक्शन पर शुरू हुई Help desk
जिनके पास से 6.290 ग्राम स्मैक बरामद और मारुति वैन जप्त किया है. आरोपी स्मैक को दिल्ली से अलवर लेकर आये थे. मन्ना का रोड पर गाड़ी रोक कर स्मैक का सेवन कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि लोकेश पर कोतवाली अलवर और नौगांवा रामगढ़ और जितेंद्र उर्फ जीतू पर थाना एनईबी और कोतवाली में अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं. इसकी गहनता से पूछताछ कर रही है.