अलवर. शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने टहला थाना क्षेत्र में हुए डंपर लूट मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें टहला थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ जिले के कई थानों में दर्जनों अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.
शहर के अरावली विहार थाना पुलिस के थाना अधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि 5 नवंबर को डीएसटी को मुखबिर से सूचना मिली कि टहला थाने के डंपर लूट के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी आशु और रफीक हनुमान सर्किल पर खड़े हैं. इस सूचना पर गठित टीम मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंची. जैसे ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगे. इस पर पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपियों को कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया गया. गठित टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर टहला पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.
ये पढ़ें: जयपुर में घूसखोर अधिकारी के घर से बरामद हुआ करीब 48 लाख रुपये कैश, गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन
जानकारी के अनुसार इन दोनों आरोपियों के खिलाफ लूट डकैती नकबजनी, चोरी और अवैध हथियार रखने के कई मुकदमे दर्ज हैं. दोनों ही आरोपी अव्वल दर्जे के बदमाश हैं. इनके खिलाफ अलवर जिले सहित हरियाणा के फिरोजपुर, गुड़गांव में भी दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं. थाना अधिकारी ने बताया कि रफीक खैरथल में एक व्यापारी के साथ फायरिंग कर लूट के प्रकरण में फरार चल रहा था. वहीं आशु के खिलाफ 19 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें आधा से ज्यादा मुकदमें शिवाजी पार्क पुलिस थाना अंतर्गत दर्ज हैं. साथ ही रफीक के खिलाफ भी अलवर जिले में कई थाना क्षेत्रों में 9 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.