ETV Bharat / city

World Tiger Day: प्रधानमंत्री मोदी ने सरिस्का की दो बाघिन की फोटो की Tweet - सरिस्का की दो बाघिन

आज विश्व टाइगर डे (world tiger day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलवर के सरिस्का की दो बाघिन की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. लोग लगातार इन फोटों को पसंद कर रहे हैं.

World Tiger Day
सरिस्का की बाघिन
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 8:37 PM IST

अलवर. सरिस्का एक बार फिर से विश्व मानचित्र पर छाने लगा है. विश्व टाइगर डे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाघों के संरक्षण का संदेश देते हुए अलवर के सरिस्का की दो बाघिन की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इसमें बाघिन ST-7 और ST-9 शामिल हैं. इसके बाद से लगातार यह पूरा मामला देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग लगातार इन फोटों को पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं.

पढ़ेंः इंटरनेशनल टाइगर डे: अलवर में आए कई देशों के राजदूत, बाघों को बचाने व पर्यावरण पर हुई चर्चा

पूरे विश्व में बाघों की संख्या कम हो रही है, लेकिन भारत में बाघों के संरक्षण पर लगातार काम हो रहा है. देश में बाघों की संख्या बढ़ रही है. इसमें अलवर का सरिस्का भी आगे है. सरिस्का में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है.

World Tiger Day
मोदी ने सरिस्का की दो बाघिन की फोटो की Tweet

विश्व टाइगर डे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर विश्व टाइगर डे की बधाई देते हुए बाघों के संरक्षण को लेकर अपना संदेश दिया ह. इसमें 4 बाघों की फोटो उन्होंने शेयर की है. इसमें दो अलवर के सरिस्का की बाघिन है.

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाघिन ST-7 ST-2 की शावक है. इसकी उम्र करीब 8 साल है. इसकी लोकेशन इस समय कालीघाटी खंडा और आस-पास क्षेत्र में रहती है. इसके अलावा बाघिन ST-9 की लोकेशन सदर गेट, काला कुआं थाना सहित आसपास क्षेत्र में रहती है. ST-9 को रणथंभौर से सरिस्का में शिफ्ट हुई थी.

पढ़ेंः अलवर में इंटरनेशनल टाइगर डे पर आयोजित होगा सम्मेलन, 9 देशों के राजदूत होंगे शामिल

लोगों को इन बाघिन की साइटिंग होती है. साथ ही बाघिन ST-9 की पूंछ कटी हुई है. प्रधानमंत्री के दोनों बाघिनों के ट्वीट के बाद अलवर का सरिस्का पूरे विश्व में एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है. लगातार यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. साथ ही सरिस्का फिर से पुराने रंग में लौटने लगा है.

अलवर. सरिस्का एक बार फिर से विश्व मानचित्र पर छाने लगा है. विश्व टाइगर डे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाघों के संरक्षण का संदेश देते हुए अलवर के सरिस्का की दो बाघिन की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इसमें बाघिन ST-7 और ST-9 शामिल हैं. इसके बाद से लगातार यह पूरा मामला देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग लगातार इन फोटों को पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं.

पढ़ेंः इंटरनेशनल टाइगर डे: अलवर में आए कई देशों के राजदूत, बाघों को बचाने व पर्यावरण पर हुई चर्चा

पूरे विश्व में बाघों की संख्या कम हो रही है, लेकिन भारत में बाघों के संरक्षण पर लगातार काम हो रहा है. देश में बाघों की संख्या बढ़ रही है. इसमें अलवर का सरिस्का भी आगे है. सरिस्का में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है.

World Tiger Day
मोदी ने सरिस्का की दो बाघिन की फोटो की Tweet

विश्व टाइगर डे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर विश्व टाइगर डे की बधाई देते हुए बाघों के संरक्षण को लेकर अपना संदेश दिया ह. इसमें 4 बाघों की फोटो उन्होंने शेयर की है. इसमें दो अलवर के सरिस्का की बाघिन है.

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाघिन ST-7 ST-2 की शावक है. इसकी उम्र करीब 8 साल है. इसकी लोकेशन इस समय कालीघाटी खंडा और आस-पास क्षेत्र में रहती है. इसके अलावा बाघिन ST-9 की लोकेशन सदर गेट, काला कुआं थाना सहित आसपास क्षेत्र में रहती है. ST-9 को रणथंभौर से सरिस्का में शिफ्ट हुई थी.

पढ़ेंः अलवर में इंटरनेशनल टाइगर डे पर आयोजित होगा सम्मेलन, 9 देशों के राजदूत होंगे शामिल

लोगों को इन बाघिन की साइटिंग होती है. साथ ही बाघिन ST-9 की पूंछ कटी हुई है. प्रधानमंत्री के दोनों बाघिनों के ट्वीट के बाद अलवर का सरिस्का पूरे विश्व में एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है. लगातार यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. साथ ही सरिस्का फिर से पुराने रंग में लौटने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.