भिवाड़ी (अलवर). जिलें में इन दिनों लोगों को अपनी सुरक्षा का डर सताने लगा है. वहीं, आए दिन हो रही बच्चों के अपहरण जैसी वारदातों को लेकर रविवार को एक निजी कॉलोनी वासियों ने स्टेट हाईवे 25 को जाम कर दिया. कॉलोनी वासियों ने फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित मटिला चौकी के पास जाम लगा दिया. जाम लगा रहे लोगों ने बताया कि वो जिस कॉलोनी में रहते हैं वहां उन्हें उचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिल पा रही है. जिसके चलते वह अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है.
उन्होंने बताया कि बिल्डर ने लोगों को बिना बताए सुरक्षा गार्ड हटा दिए है. इसके साथ ही और भी कई सारी समस्याएं हैं, जिसे कोई सुनने वाला नहीं है. इसीलिए उन्होंने स्टेट हाईवे 25 अलवर-भिवाड़ी को जाम कर दिया है. वहीं घटना की जानकारी पाते ही पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत पुलिस जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. कुछ देर की समझाइश के बाद स्थानीय लोग जाम को खोलने पर राजी हो गए.
पढ़ेंः अलवर: एक बार फिर हुआ अपहरण का प्रयास, अज्ञात बाइक सवारों ने की बच्चे को अगवा करने की कोशिश
उधर जाम की स्थिति से दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई. रोड जाम किए जाने को लेकर पुलिस भी जल्द कुछ जांच पड़ताल के बाद जाम करने वाले लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर सकती है. बहरहाल घटना की जानकारी जुटाते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. गौरतलब है कि भिवाड़ी में 2 दिन पहले और रविवार दोपहर बाद हुई बच्चे के अपहरण की कोशिश के बाद लोगों में हड़कंप की स्थिति है. जिससे लोगों में आक्रोश भड़क रहा है. जिसके बाद इसी समस्या को लेकर आगामी 8 दिसंबर को पुलिस निजी कॉलोनी वासियों के साथ एक मीटिंग रखने जा रही है, जिसमें इन्हीं चर्चाओं पर विचार विमर्श कर समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा.