अलवर. सोमवार को शहर निवासी शिष्टमंडल नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता के पास नगर परिषद के कर्मचारियों की शिकायत लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. इनकी शिकायत है कि आवारा पशुओं की मौत के बाद, बार-बार बुलाने पर भी नगर परिषद के कर्मचारी पशुओं का शव उठाने नहीं आते हैं.
लोगों ने बताया कि 2 दिन से रामनगर में गाय मरी हुई है, जिसको नगर परिषद कर्मचारियों ने अभी तक नहीं उठाया है. जिस पर 60 फुट रोड रामनगर कॉलोनी के निवासियों ने नगर परिषद पहुंचकर हंगामा किया. जिसके बाद सभापति तुरंत नगर परिषद पहुंची और लोगों से समस्या के बारे में जाना. लोगों की समस्याओं को जानने के बाद नगर परिषद सभापति कर्मचारियों पर आग बबूला हो गईं.
पढ़ें: SMS अस्पताल में मरीज और तीमारदारों से मोबाइल छीनने वाले 2 शातिर गिरफ्तार, 9 मोबाईल बरामद
सभापति ने कहा कि कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह काम नहीं करते हैं और नगर परिषद से पूरा वेतन उठाते हैं. सभापति ने कहा कि अलवर में तीन से चार जगह गाय, सांड मरे हुए हैं. लेकिन कर्मचारी उन्हें उठाने नहीं जाते. इससे परेशान लोगों के मेरे पास फोन आ रहे हैं.