ETV Bharat / city

लॉकडाउन: अलवर में जरूरतमंदों को खाना खिलाने के लिए आगे आए लोग, जगह-जगह बांटे जा रहे पैकेट - alwar news

अलवर में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए बड़ी संख्या में सामाजिक संस्था और आम लोग आगे आने लगे हैं. कुछ लोग घर से चाय नाश्ता और खाना बनाकर लाते हैं और जरूरतमंद को देते हैं, तो वहीं बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं की ओर से खाद्य सामग्री और भोजन के पैकेट लोगों को दिए जा रहे हैं.

अलवर न्यूज, alwar news
अलवर में बंट रहा राशन
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 4:30 PM IST

अलवर. जिला सहित देशभर में प्रतिदिन लाखों लोग मजदूरी करके अपना पेट भरते हैं. लॉकडाउन में सभी तरह की दुकानें बंद हैं. लोगों की नौकरियां चली गई है. ऐसे में लगातार प्रशासन और सरकार की तरफ से जरूरतमंद का सहयोग करने की अपील की जा रही है. अलवर के लोग इसमें आगे खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. अलवर के सभी चौराहों, झुग्गी झोपड़ियों पर ऐसे ग्रुप नजर आते हैं, जो पुलिसकर्मी और अन्य जरूरतमंदों को चाय नाश्ता जैसी चीज पहुंचा रहे हैं.

अलवर में जरूरतमंदों को खाना खिलाया जा रहा

ऐसे ही एक सिख समुदाय के ग्रुप से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि अलवर के स्कीम नंबर 2 गुरुद्वारे में प्रतिदिन लंगर तैयार किया जाता है, जिसमें सब्जी-रोटी होती है. सुबह-शाम खाना तैयार होने के बाद एक गाड़ी में रखकर बड़ी संख्या में लोग शहर में निकलते हैं और जगह-जगह जरूरतमंद को खाना बांटते हैं. इसके अलावा लोगों को खाद्य सामग्री के पैकेट भी दिए जा रहे हैं.

पढ़ें- डूंगरपुर से बड़ी खबर: इंदौर से लौटे पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव, राजस्थान-गुजरात की सीमा सील

सिख समाज के लोगों ने कहा कि सभी समाज के लोग इसके लिए सहयोग कर रहे हैं. इसके अलावा अलवर में करीब एक दर्जन से अधिक संस्था एनजीओ और विभिन्न समाज के लोग लगातार लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं.

पढ़ें- धौलपुर: लॉकडाउन में स्थिति का जायजा लेने बाजार में कलेक्टर, भीड़ पाए जाने पर दुकान सीज

कुछ लोग अलवर के हाईवे पर वहां से गुजरने वाले लोगों को खाना दे रहे हैं, तो कुछ शहर में उसके आसपास क्षेत्र में रहने वाले झुग्गी झोपड़ियों, रिक्शा चालक, पुलिसकर्मी सहित अन्य लोगों तक खाना और खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं.

अलवर. जिला सहित देशभर में प्रतिदिन लाखों लोग मजदूरी करके अपना पेट भरते हैं. लॉकडाउन में सभी तरह की दुकानें बंद हैं. लोगों की नौकरियां चली गई है. ऐसे में लगातार प्रशासन और सरकार की तरफ से जरूरतमंद का सहयोग करने की अपील की जा रही है. अलवर के लोग इसमें आगे खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. अलवर के सभी चौराहों, झुग्गी झोपड़ियों पर ऐसे ग्रुप नजर आते हैं, जो पुलिसकर्मी और अन्य जरूरतमंदों को चाय नाश्ता जैसी चीज पहुंचा रहे हैं.

अलवर में जरूरतमंदों को खाना खिलाया जा रहा

ऐसे ही एक सिख समुदाय के ग्रुप से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि अलवर के स्कीम नंबर 2 गुरुद्वारे में प्रतिदिन लंगर तैयार किया जाता है, जिसमें सब्जी-रोटी होती है. सुबह-शाम खाना तैयार होने के बाद एक गाड़ी में रखकर बड़ी संख्या में लोग शहर में निकलते हैं और जगह-जगह जरूरतमंद को खाना बांटते हैं. इसके अलावा लोगों को खाद्य सामग्री के पैकेट भी दिए जा रहे हैं.

पढ़ें- डूंगरपुर से बड़ी खबर: इंदौर से लौटे पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव, राजस्थान-गुजरात की सीमा सील

सिख समाज के लोगों ने कहा कि सभी समाज के लोग इसके लिए सहयोग कर रहे हैं. इसके अलावा अलवर में करीब एक दर्जन से अधिक संस्था एनजीओ और विभिन्न समाज के लोग लगातार लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं.

पढ़ें- धौलपुर: लॉकडाउन में स्थिति का जायजा लेने बाजार में कलेक्टर, भीड़ पाए जाने पर दुकान सीज

कुछ लोग अलवर के हाईवे पर वहां से गुजरने वाले लोगों को खाना दे रहे हैं, तो कुछ शहर में उसके आसपास क्षेत्र में रहने वाले झुग्गी झोपड़ियों, रिक्शा चालक, पुलिसकर्मी सहित अन्य लोगों तक खाना और खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.